Bank Scam : शिवपुरी (Shivpuri) के जिला सहकारी बैंक (Co-Operative Bank Kolaras Branch) कोलारस शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले (Bank Scam) का मामला सामने आया था, यहां पदस्थ चपरासी पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड है, उसके साथ ही ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) और चार सहायकों को मिलाकर कुल नौ लोगों पर कार्रवाई की गई है, इनमें से 6 लोगों की नौकरी चली गई है. इस बैंक में 80.52 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था जिसका मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड पहले से ही जेल में है.
अब तक क्या हुआ?
शिवपुरी की जिला सहकारी बैंक में 3 साल पहले घोटाले का खुलासा हुआ था, जहां 80.52 करोड़ और रुपए गबन कर लिए गए थे, इस पूरे बैंक घोटाले का मास्टरमाइंड इसी बैंक का चपरासी था, जिसे पहले से शिकंजे में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया था. लेकिन अब उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया है, बैंक कमेटी ने 26 नवंबर को कर्मचारियों को बर्खास्त करने का फैसला सुनाया जो अब अमल में लिया गया है.
बैंक प्रबंधन कमेटी ने नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई अंजाम दी है जिसमें 6 लोगों की नौकरी ले ली गई है. जिनकी नौकरी ली गई है उनके नाम बैंक चपरासी राकेश पाराशर, बैंक कर्मचारी सौरभ मेहर, यादवेंद्र यादव शाखा प्रबंधक प्रेम नारायण बैंकिंग सहायक सुशील चौहान और सुरेश कल को नौकरी से हटा दिया गया है, वहीं तीन अन्य बैंक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि आदि को लेकर कार्रवाई की गई है.
अब ग्राहक लगा रहे हैं चक्कर
शिवपुरी में बैंक घोटाले के आरोपियों ने अपना गबन करके बैंक को कंगाली की हालत में पहुंचा दिया, वहीं लोगों की कमाई बैंक में फंसी हुई है और वे बैंक के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं. इनको लंबे समय से पैसे नहीं मिल रहे हैं, यही वजह है कि आए दिन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस तरह के आवेदन लेकर लोग बैंक से पैसे निकलवाने की गुहार करते देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Bank Job: छत्तीसगढ़ में खुल गई SBI की फर्जी ब्रांच, नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना
यह भी पढ़ें : Digital Arrest गिरोह की हुई पहचान, 34 बैंक खातों और 1,400 सिम कार्ड्स से खुलेगा राज!
यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन इस दिन करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है
यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट