Crime News: नगर निगम ग्वालियर (Gwalior Nagar Nigam) का पानी का एक टैंकर (Water Tanker) ट्रैक्टर सहित चोरी चला गया था. इससे पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. नगर निगम प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस (Police) में भी की थी. पुलिस द्वारा की गई लम्बी खोजबीन के बाद आखिरकार नगर निगम के चोरी गए टैंकर और ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता हासिल हुई, जिससे नगर निगम के अफसरों की जान में जान आई, लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के बयान में चोरी की बड़ी ही रोचक वजह सामने आई है. चोर ने पुलिस को बताया कि उसके गांव में पीने के पानी का भारी संकट है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते हैं. गांव की समस्या का निराकरण हो सके, इसलिए हमने ग्वालियर से यह ट्रैक्टर और टैंकर चोरी किया.
क्या है मामला?
ओड़पुरा तिघरा के रहने वाले नगर निगम के ट्रैक्टर ड्राइवर धीरज सिंह गुर्जर ने सब इंजिनीयर वेद प्रकाश सिंह के साथ जनकगंज थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसने निगम ग्वालियर का पानी का टैंकर श्रीराम काॅलोनी में 9 नवंबर को खड़ा कर दिया था. ड्राइवर 10 नवम्बर को सुबह श्रीराम काॅलोनी पहुंचा तो टैंकर खड़े किए गए स्थान पर नहीं मिला. इसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुकाकर ले गया. यह कार्यवाही आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार की. उन्होंने इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया.
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भंवरपुरा के रास्ते में सर्च के दौरान ग्राम धुंआ का हार, घाटीगांव पर देखा गया तो एक ट्रैक्टर दिखा जो CCTV फुटेज में दिखाई गये फुटेज जैसा लगा. पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर जप्त कर एक संदेही को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ की गई तो पहले तो उसके द्वारा ट्रैक्टर खुद का होना बताया गया. जब पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धुंआ के हार में पानी की किल्लत होने के कारण शंकर कालोनी एबी रोड से चोरी करना पड़ा. पकड़े गये चोर के पास से चोरी का ट्रैक्टर व टेंकर के जप्त किया गया. थाना जनकगंज पुलिस द्वारा उस चोर को थाना जनकगंज के मामला दर्ज कर गिरफ्तार की लिया गया.
यह भी पढ़ें : महंगाई व टैक्स से ग्वालियर नगर निगम परेशान, अब UP से आएगा पेट्रोल-डीजल, सालभर में होगा इतना फायदा
यह भी पढ़ें : Bhopal Utsav Mela: CM मोहन ने भोपाल मेले का किया शुभारंभ, कहा- ये हमारी संस्कृति का हिस्सा
यह भी पढ़ें : Prostitution Case: यात्री निवास में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, इतने लोग हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, CM साय के एक कॉल ने ऐसे बढ़ाया ऑटो ड्राइवर की बेटी निशा का हौसला