विज्ञापन

किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, CM साय के एक कॉल ने ऐसे बढ़ाया ऑटो ड्राइवर की बेटी निशा का हौसला

Chhattisgarh Pride: बिलासपुर के ऑटो चालक की बेटी निशा यादव के किलिमंजारो फतह के सपने को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी नई उड़ान. CM साय ने निशा की आर्थिक परेशानी को समझते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है."

किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, CM साय के एक कॉल ने ऐसे बढ़ाया ऑटो ड्राइवर की बेटी निशा का हौसला

Mount Kilimanjaro Nisha Yadav: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में रहने वाली निशा यादव (Nisha Yadav) के पास एक फोन आता है और पूछा जाता है कि आपको माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) चढ़ना है, आप खर्च की चिंता न करें. यह सुककर निशा चकित रह गई और आश्चर्य से पूछा आप कौन हैं? तब सामने से आवाज आती है बेटा मैं विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) बोल रहा हूं. निशा ने कहा आप सच में मुख्यमंत्री (CM) बोल रहे हैं, उसे यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें. छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री के आश्वासन को सुनकर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. निशा को इस बात पर भी यकीन करना पड़ा मुश्किल हो रहा था कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के मुख्यमंत्री ने उनका सपना पूरा करने की पहल की है.

माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है लक्ष्य : निशा

CM विष्णु देव साय ने निशा के साथ पर्वतारोहण के बारे विस्तार से बात की. निशा ने मुख्यमंत्री को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया. निशा ने बताया कि पर्वत की यात्राएं रोमांच से भर देती हैं. पर्वतों की चोटी पर तिरंगा फहराना गर्व से भर देता है. निशा ने आगे बताया कि अब अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना चाहती हैं और उनका अंतिम लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है.

निशा ने मुख्यमंत्री को आगे बताया कि मैं पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही थी. मेरे पिता ऑटो चालक हैं और मेरे सपने को पूरा कर पाना उनके लिए कठिन था. मन में बड़ी दुविधा थी कि यह कैसे संभव हो पाएगा, मेरा सपना कैसे पूरा होगा. आज आप ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है. मुख्यमंत्री जी मैं आपको बहुत धन्यवाद देती हूं.

निशा की आत्मविश्वास भरी बातों को सुनकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है. हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराए. उन्होंने कहा कि आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते. उन्होंने निशा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका आत्मविश्वास और जुनून जरूर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें : CG News: 'मनपसंद' का किया विरोध, पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी

यह भी पढ़ें : Iskcon Mandir से CM मोहन का ऐलान, MP में भव्य रूप में मनाई जाएगी गीता जयंती

यह भी पढ़ें : Fake Brands: मुंबई की टीम ने मारा छापा, नकली पानी की बोतल देखकर उड़ जाएंगे होश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close