
Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के तीन ऐसे सदस्यों को पकड़ा है, जो बाइक चोरी कर दिल्ली के लिए फरार हो रहे थे. पकड़े गए चोरों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो चोरों ने चोरी को लेकर एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा किया जिसे सुनते ही सभी पुलिस कर्मी भी चौंक उठे. चोरों ने बताया कि वह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और यहां अपने भाई, जो अभी ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल में कैद है, उससे मिलने ट्रेन से ग्वालियर आए थे.
दिल्ली वापस जाने के दौरान की चोरी
जेल में भाई से मुलाकात के बाद जब वह दिल्ली वापस घर जाने लगे, तो तीनो चोरों के मन में फिर एक बार अपने हाथ की सफाई करने का ख्याल आया. उन्होंने घर वापस लौटने के लिए ट्रेन की जगह बाइक से जाने की सोची. ग्वालियर शहर के नारायण विहार कॉलोनी में यह तीनों चोर पहुंचे और अपने हाथ की सफाई का कमाल दिखाते एक बाइक चोरी कर फरार होने लगे, लेकिन तभी पुलिस के वाहन चैकिंग में तीनों धरे गए. पुलिस इन तीनों को पकड़ थाने ले आई और चोरी की बाइक को जब्त कर तीनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें :- MP's Engineer: एमपी में पानी भर रहे इंजीनियर, रोजगार पाने की राह में रोड़ा बना भयावह जल संकट!
घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि यह तीनों जब बाइक चोरी कर फरार हो रहे थे. पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली तिराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी एक बाइक पर बैठकर यह तीनों संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. जब चोरों से बाइक के कागजात मांगे गए, तो नहीं दिखा पाए और न ही इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस मिला. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें इन चोरों ने बताया कि यह बाइक चोरी की है और बाइक चोरी करने के बाद वह दिल्ली लेकर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें :- Mahadev Satta App Case: रायपुर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश भर से जब्त किए कुल 573 करोड़ रुपये की संपत्ति