विज्ञापन

Negligence: एक माह के नवजात के पैर से अलग हुआ पंजा, मां-बाप ने लगाए जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप

MP News: अशोकनगर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सहित डॉक्टर उस समय हैरानी में पड़ गए, जब राजे बामौरा के रहने वाले गोरेलाल ने अपने थैले से एक नवजात का पैर से अलग हुआ पंजा सिविलसर्जन एसएस छारी को दिखाया. मां-बाप ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Negligence: एक माह के नवजात के पैर से अलग हुआ पंजा, मां-बाप ने लगाए जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप
बच्चे का अलग हुआ पंजा लेकर अस्पताल पहुंचे मां-बाप

Infant Paw Separated: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया. बुखार से पीड़ित 1 माह के नवजात को गोरेलाल ने 25 जून को जिला अस्पताल (District Hospital) के SNCU वार्ड में भर्ती कराया था, जिसके बाद उसे अस्पताल स्टाफ ने पहचान के लिए पैर में टेग लगा दिया था. 5 दिन नवजात को भर्ती रख उसे भोपाल रेफर कर दिया था. जहां आराम मिलने के बाद परिजन नवजात को घर ले आये थे. लेकिन, शनिबार दोपहर 3 बजे नवजात के पैर का पंजा अचानक अलग हो गया. आनन-फानन में परिजन नवजात सहित पैर से अलग पंजे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

पिता ने लगाया अस्पताल पर आरोप

नवजात के पिता गोरेलाल ने SNCU के स्टाफ पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बताते हुए कहा कि उसे जो टैग लगाया गया था, उसी के कारण उसकी यह स्थिति हुई है. क्योंकि जब भोपाल में उसे टैग को हटाया गया था, तो उसी के साथ बच्चे की खाल भी निकल गई थी. जबकि, SNCU के डॉक्टर दुबे से बात की गई, तो उनका कहना था की बच्चों के पैर में गैंग्रीन जैसी स्थिति बन रही थी. जिसके कारण इसको हाई ट्रीटमेंट के लिए भोपाल रेफर किया गया था. 

ये भी पढ़ें :- PM Aawas Yojana: छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट डकार गए इतने करोड़ रुपये, लाभार्थियों को नहीं मिला मकान

सिविल सर्जन ने दिए आदेश

इस पूरे मामले में गोरेलाल की शिकायत पर सिविल सर्जन ने मामले की जांच करने की बात कही है. फिलहाल, गोरेलाल को दो बेटियों के बाद यह लड़का हुआ था. फिलहाल किसी की भी लापरवाही हो चाहे डॉक्टर की या नवजात के परिजनों की पर आज यह नवजात अब अपने पैर का पंजा गवा बैठा हैं. 

ये भी पढ़ें :- बेहद शर्मनाक! खंडवा के मेडिकल अस्पताल परिसर में नवजात के शव को मुंह में लेकर घूमता दिखा कुत्ता...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
 Sagar में यूथ कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने रोका जुलूस तो जिद पर अड़े कार्यकर्ता
Negligence: एक माह के नवजात के पैर से अलग हुआ पंजा, मां-बाप ने लगाए जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप
Bhopal Police strictness action taken against more than 25 vehicles fitted with hooters and sirens
Next Article
भोपाल: हूटरबाजी पर पुलिस की सख्ती, 25 से ज्यादा हूटर औऱ सायरन लगे वाहनों पर की कार्रवाई
Close