विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2025

Snake Bite Case: 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काटा, 4 दिनों के इलाज के बाद हुई मौत 

MP News: नीमच में 8 महीने की एक गर्भवती महिला को सांप ने काट लिया. इसकी वजह से उसकी और उसके गर्भ मे पल रहे बच्चे की मौत हो गई है. 

Snake Bite Case: 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काटा, 4 दिनों के इलाज के बाद हुई मौत 

Snake Bite Case: मध्य प्रदेश के नीमच में एक प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काट दिया. इसके चलते उसकी मौत हो गई है. महिला 8 महीनें की गर्भवती बताई जा रही है. पूरा मामला जिले के  मनासा तहसील क्षेत्र के कंजार्डा पठार के समीप धाप्पड़ा गांव का है. 

सोते वक्त सांप ने काटा

बताया जा रहा है कि 25 साल की एक गर्भवती महिला अपने घर में सो रही थी. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया. इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दी. जिसके बाद पति ने सांप को मार दिया. महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने महिला का इलाज शुरू किया. 4 दिनों तक महिला अस्पताल में भर्ती भी रही. लेकिन सोमवार की रात को उसने दम तोड़ दिया.

गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत 

मृतका संगीता बाई पति देवी लाल भील 8 माह की गर्भवती भी थी. इससे उसके गर्भ मे पल रहे शिशु सहित उसकी मौत हो गई. वही मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें Schools Holiday: MP के इन जिलों की स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें Direct Dil se: डिप्टी CM ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में... 

ये भी पढ़ें ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए CM साय और डिप्टी सीएम,आज BJP के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close