
MP Schools Holiday: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के दो जिलों के कलेक्टर ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
प्रशासन ने जारी किया आदेश
प्रदेश के अनूपपुर और बालाघाट जिले में 7 और 8 जुलाई दो दिनों की छुट्टी रहेगी. अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लगातार बारिश और अप्रिय घटनाओं को देखते हुए एहतियातन लिया फैसला. किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए आदेश जारी किया है. भारी बारिश के चलते जिले की सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.
इस दौरान पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके लिए छुट्टी की भरपाई अतिरिक्त कक्षाओं से की जाएगी.प्रशासन ने सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
बालाघाट में भी छुट्टी
इधर भारी बारिश के चलते बालाघाट जिले में भी दो दिनों की छुट्टी रहेगी. यहां भी स्थानीय प्रशासन ने 7 और 8 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है. इन दोनों दिनों में जिले की सभी स्कूलें बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें Direct Dil se: डिप्टी CM ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...
ये भी पढ़ें ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए CM साय और डिप्टी सीएम,आज BJP के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे