
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच में सोमवार की दोपहर को नीमच नगर पालिका परिषद के बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा हुआ. ये हंगामा पक्ष और विपक्ष के बीच नहीं बल्कि विपक्ष के कांग्रेसी पार्षदों के बीच हुआ. यहां कांग्रेसी पार्षद आपसे में ही भिड़ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई.
ये है मामला
शहर के पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 स्थित सभा कक्ष में यह बजट सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान सत्र में जमकर हंगामा हो गया. यहां बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्षद आपस में ही उलझ गए. हालात हाथापाई तक पहुंच गई.इसके बाद मौजूद कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के पार्षदों ने हाथापाई कर रहे कांग्रेस पार्षदों को छुड़ाया.
इस पर नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के द्वारा आपत्ति करते हुए, उन्हें विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने और व्यक्तिगत रूप से बजट सत्र के बाद स्वागत करने को कहा. इस बीच विवाद बढ़ गया और कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान और नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के बीच तू तो मैं में होने लगी. हालत हाथापाई तक पहुंच गए. इसके बाद मौजूद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने दोनों को छुड़ाकर अलग किया.
ये भी पढ़ें आग ने रोका दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रास्ता, बांसा पहाड़ के जंगल में काफी देर तक खड़ी रही ट्रेनें
इनका कहना
कांग्रेस पार्षद व नगर पालिका नीमच के नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने कहा कि हमारी एक महिला पार्षद से नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व नियोजित तरीके से स्वागत की योजना बना रखी थी. इस पर कांग्रेसी पार्षदों ने ऑब्जेक्शन लिया. उन्हें कहा कि परिषद में विपक्ष का काम करिए, आपके निजी रिश्ते घर जाकर निभाइए. विपक्ष को अपना काम करना है कांग्रेसी पार्षद बीजेपी से मिले हुए हैं इस संबंध में में अपने वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराऊंगा या तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें या फिर मैं इस्तीफा दे दूंगा. कांग्रेस की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा कि जीतने बाद जनप्रतिनिधि सबका होता है. दुर्गा लाल पार्षद के वार्ड में सड़क बनाने की बात पर हमने उनका स्वागत किया था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ज़बरदस्ती कर रहे हैं.