
Naxalites Encounter Burgum: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर हुए हैं. इसमें से एक कमांडर है. ये कार्रवाई बुरगुम के जंगलों में हुई है. मौके से पुलिस ने AK-47 Rifle ,अन्य हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.
दो जिलों के बॉर्डर पर थे नक्सली
दरअसल पुलिस को सूचना मिला थी कि कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से सटे किलम -बरगुम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद कोंडागांव DRG/Bastar Fighters की टीम 15 अप्रैल मंगलवार को इस तरफ निकली थी. अभियान के दौरान सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चलती रही.
ये भी पढे़ं
रातभर डटे रहे जवान
यहां के जंगल में सुरक्षा बलों के जवान रातभर डटे रहे. बुधवार की सुबह जब इलाके की सर्चिंग हुई तो दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. मुठभेड़ स्थल से 01 नग AK-47 Rifle और अन्य हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद हुई है.
मारे गए नक्सली पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)के खूंखार हैं. इनमें से एक कमांडर DVCM हलदर और दूसरा ACM रामे है. हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि बुरगुम के इलाके में मुठभेड़ हुई है. इसमें दो खूंखार नक्सली मारे गए हैं. दोनों की पहचान हो गई है. इन दोनों पर ही कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. इलके में सर्चिंग अभियान चल रहा है. इसके पूरा होते ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति
ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय