
Bulldozer action in Neemuch: नीमच में बीते 5 दिनों से पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर को साफ-सुथरा और यातायात सुचारु बनाने के लिए अतिक्रम हटाने की मुहिम चलाई जा रही है. टीम ने पहले शहर का निरीक्षण किया, इसके बाद अतिक्रमणकर्ताओं को हिदायत दी. वहीं अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
नीमच में बुलडोजर एक्शन
दरअसल, शनिवार को पुलिस, नगरपालिका, प्रशासन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम मूलचंद मार्ग पर दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और पक्के अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी. इस दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया, लेकिन जो लोग नहीं माने उनके दुकान और मकान के आगे से जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया.
8 घंटे तक चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करीब 8 घंटे तक चली. सबसे पहले टीम बस स्टैंड की ओर से मूलचंद मार्ग पर सभी दुकानदारों को समझाइश दिया गया. इसके बाद शंकर आयल मिल पहुंची, जहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु हुई. इसके बाद बस स्टैंड के पास यह कार्रवाई हुई.
300 दुकानों के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण
यह कार्रवाई करीब 8 घंटे तक चली. बता दें कि 2 किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर करीबन 300 से ज्यादा दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर लोगों ने विरोध भी किया.
नीमच एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि मूलचंद मार्ग पर रोड किनारे अतिक्रमण हटाता गया. तीन दिन पहले लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाईश दी गई थी, समय दिया गया था. कार्रवाई जा रही है. फिलहाल अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है. स्थाई अतिक्रमण नगर पालिका का नोटिस देकर हटाएगी. लोग अतिक्रमण हटाने में सहयोग कर रहे हैं.