विज्ञापन

मजदूर के सीने से आर-पार हुआ सरिया, पानी की टंकी निर्माण के दौरान हुआ हादसा, दर्दनाक मौत!

Horrible Accident: दरअसल, हादसा जिले के जीरन नगर परिषद क्षेत्र में अमृत 2.0 योजना के तहत टेकिंग ग्राउंड में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान हुआ. भयानक हादसे में 35 वर्षीय मजदूर नेमीचंद का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दुर्घटना का शिकार होकर बेमौत मारा गया.

मजदूर के सीने से आर-पार हुआ सरिया, पानी की टंकी निर्माण के दौरान हुआ हादसा, दर्दनाक मौत!
A LABORER HORRIFIC DEATH ON CONSTRUCTION SITE DEATH WHILE A IRON BAR PIERCED IN HIS CHEST, NEEMACH, MP

Laborer Horrific Death: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक पानी की टंकी के निर्माण कार्य में मजदूरी करते हुए हादसे का शिकार हो गया. मृतक संतुलन बिगड़ने से हादसे का शिकार हुआ और पानी की टंकी के लिए बिछाए सरिया पर जा गिरा. सरिया सीने से आर-पार होने से गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई.

दरअसल, हादसा जिले के जीरन नगर परिषद क्षेत्र में अमृत 2.0 योजना के तहत टेकिंग ग्राउंड में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान हुआ. भयानक हादसे में 35 वर्षीय मजदूर नेमीचंद का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दुर्घटना का शिकार होकर बेमौत मारा गया.

ये भी पढ़ें-Major Revelation: गर्भवती थी लिव-इन पार्टनर मॉडल खुशबू, फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई मौत, पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा!

लोहे के सरियों में अटके मजदूर के सीने में एक सरिया आर-पार हो गया

रिपोर्ट के मुताबिक हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे हुआ. बताया जाता है टंकी निर्माण स्थल पर कार्य का निरीक्षण करते समय 35 वर्षीय मृतक मजदूर नेमीचंद निवासी मल्हारगढ़ का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा, जिससे नीचे लगे लोहे के सरियों में वह जा अटका, जिससे एक सरिया उसके सीने के आर-पार हो गया.

मजदूर के सीने में घुसे सरिए को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

गौरतलब है सीने से सरिया आरपार होने से बुरी तरह घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से सीने में घुसे सरिए से काटकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे शहर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया, फिर इंदौर भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

ये भी पढ़ें-Lal Quila Bomb Blast: दिल्ली में रात भर चला सर्च ऑपरेशन, शक के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

पानी टंकी निर्माण वाली जगह पर सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही को मजदूर की मौत का बड़ा कारण बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मजदूर नेमीचंद ठेकेदार का फुफेरा भाई था. उनका कहना है कि कंट्रक्शन के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की जान गई है.

कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा के उपाय होते, तो हादसा टल सकता था

भायनक हादसे में ठेकेदार की बुआ के लड़के की मौत पर स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा के उपाय होते, तो यह हादसा टाला जा सकता था. लोगों ने ठेकेदार पर मजदूरों की जान जोखिम में डालकर निर्माण कार्य कराने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close