
MP Assembly Election 2023: देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस सूबे पर 18 महीनों को छोड़ दें तो 18 सालों से बीजेपी यानी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)का राज रहा है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 2023 का चुनाव उनके लिए सबसे चुनौती भरा है. एक तरफ बीजेपी को अपनी तमान कल्याणकारी योजनाओं पर मोदी के चेहरे पर भरोसा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को एंटी इन्कम्बेन्सी और कमलनाथ (Kamalnath) के चेहरे पर भरोसा है. कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी अपना पूरा जोर लगा रही है तो बीजेपी ने भी अपने सात सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में नतीजों से एक महीने पहले NDTV आपको बता रहा है कि सूबे की जनता किसे अपना अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती है और वो किसे देखकर वोट करेगी.NDTV ने CSDS-Lokniti के साथ मिलकर ये सर्वे 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया. जिसमें 25 विधानसभा क्षेत्रों में 2541 सैंपल साइज लिए गए.

किसे सीएम बनाना चाहते हैं MP के वोटर्स?
सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि प्रदेश के दो बड़े चेहरे शिवराज और कमलनाथ में कड़ी टक्कर है. इस सर्वे में शामिल 38 फीसदी उत्तरदाता शिवराज सिंह चौहान और 34 फीसदी जनता कमलनाथ के साथ खड़ी दिखाई दी. यानी दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला बेहद करीबी है. यहां गौरतलब है कि कांग्रेस ने तो ये घोषित कर दिया है कि यदि वो जीती तो कमलनाथ ही CM होंगे लेकिन बीजेपी बिना किसी चेहरे के या यूं कहें पीएम मोदी के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में है. सवे में 4 फीसदी उत्तरदाता ज्योतिरादित्य और महज 2 फीसदी उत्तरदाता नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ दिखे. हमने अपने सर्वे में ये भी पूछा कि कांग्रेस यदि किसी और चेहरे को मुख्यमंत्री बनाती है तो 6 फीसदी उत्तरदाता इसके पक्ष में खड़ी दिखी. वहीं बीजेपी इन नामों के अलावा किसी और के मुख्यमंत्री बनाती है तो इसके पक्ष में केवल 4 फीसदी उत्तरदाता खड़े दिखाई दिए.

किसे देखकर वोट करेगी जनता?
CSDS-Lokniti के सर्वे में ये भी पूछा गया कि मध्यप्रदेश की जनता किसे देखकर वोट करेगी? इस सवाल के जवाब में 37 फीसदी उत्तरदाता पार्टी को देखकर, 30 फीसदी उम्मीदवार को देखकर , CM चेहरा देखकर 10 फीसदी और मोदी के चेहरे पर भी 10 फीसदी उत्तरदाता सहमत दिखे. यानी मध्यप्रदेश की 67 फीसदी जनता के लिए पार्टी और उम्मीदवार का फैक्टर अहम है. सीएम का चेहरा उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखता.