Nauradehi Tiger Reserve: सागर स्थित रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही टाइगर रिजर्व) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां बाघिन N1 राधा (Tigress N1 Radha) ने तीन शावकों को जन्म दिया है. यह राधा का तीसरा प्रसव है.
बाघिन राधा तीसरी बार बनीं मां
पिछले कुछ दिनों से वन विभाग को जानकारी मिल रही थी कि बाघिन राधा ने शावकों को जन्म दिया है, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण पुष्टि नहीं हो पा रही थी. अब टाइगर रिजर्व के स्टाफ ने बाघिन N1 को तीन शावकों के साथ कैमरे में कैद किया है. कैमरे में कैद हुए इन दुर्लभ और मनमोहक दृश्यों ने इस खुशखबरी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 26 हो गई
यह दृश्य नौरादेही के सिंहपुर रेंज में देखने को मिला. राधा के तीन नए शावकों के आने के साथ ही अब नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
खुशी का माहौल
वन विभाग और स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों में इस खबर से उत्साह का माहौल है. चीतों के पुनर्वास की तैयारी के बीच बाघों की संख्या में वृद्धि को प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और राधा के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन
ये भी पढ़ें: MP Fake Teacher: फर्जी डिग्री वाले 8 सरकारी शिक्षक पर FIR दर्ज, 26 अन्य टीचर रडार पर, इन जिलों में है तैनात