विज्ञापन

Good News: नौरादेही टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघिन राधा ने दिए 3 शावकों को जन्म, टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल

Good News: बाघिन राधा तीसरी बार मां बनीं है. वो सागर स्थित रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में तीन शावकों को जन्म दिया है.

Good News: नौरादेही टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघिन राधा ने दिए 3 शावकों को जन्म, टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल

Nauradehi Tiger Reserve: सागर स्थित रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही टाइगर रिजर्व) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां बाघिन N1 राधा (Tigress N1 Radha) ने तीन शावकों को जन्म दिया है. यह राधा का तीसरा प्रसव है.

बाघिन राधा तीसरी बार बनीं मां

पिछले कुछ दिनों से वन विभाग को जानकारी मिल रही थी कि बाघिन राधा ने शावकों को जन्म दिया है, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण पुष्टि नहीं हो पा रही थी. अब टाइगर रिजर्व के स्टाफ ने बाघिन N1 को तीन शावकों के साथ कैमरे में कैद किया है. कैमरे में कैद हुए इन दुर्लभ और मनमोहक दृश्यों ने इस खुशखबरी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 26 हो गई

यह दृश्य नौरादेही के सिंहपुर रेंज में देखने को मिला. राधा के तीन नए शावकों के आने के साथ ही अब नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

खुशी का माहौल

वन विभाग और स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों में इस खबर से उत्साह का माहौल है. चीतों के पुनर्वास की तैयारी के बीच बाघों की संख्या में वृद्धि को प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और राधा के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन

ये भी पढ़ें: MP Fake Teacher: फर्जी डिग्री वाले 8 सरकारी शिक्षक पर FIR दर्ज, 26 अन्य टीचर रडार पर, इन जिलों में है तैनात

ये भी पढ़ें: Bhamini Rathi Success Story: बस ऑपरेटर की बेटी भामिनी ने MP सिविल जज परीक्षा में हासिल की 1st रैंक, ऐसे लिखी सफलता की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close