विज्ञापन

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन

Bhopal Metro: मेट्रो स्टेशन सुभाषनगर,डीबी मॉल, सरगम टॉकीज, केंद्रीय स्कूल, रानी कमलापति, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम तिराहा पर फिनिशिंग का काम अभी जारी है. कुछ स्थानों पर आंतरिक और बाहरी निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं.

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन

Bhopal Metro: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में मेट्रो के दौड़ने का इंतजार अब जल्द खत्म होगा. मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग की टीम भोपाल पहुंच चुकी है. आज टीम भोपाल के तमाम मेट्रो स्टेशन, ट्रैक और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के बाद रिपोर्ट आएगी. वहीं रिपोर्ट ओके होने के बाद कमर्शियल रन शुरू होगा. बता दें कि अक्टूबर में ही मेट्रो को हरी झंडी दिखाने का प्लान था.

दरअसल, अक्टूबर में मेट्रो संचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके तहत सितंबर-अक्टूबर में सीएमआरएस की दो विजिट हो चुकी हैं. जनक कुमार गर्ग की टीम ने सुभाषनगर स्थित मेट्रो डिपो और 6.22 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता कॉरिडोर का निरीक्षण किया था. उन्होंने खुद मेट्रो में सफर कर तकनीकी पहलुओं का आकलन किया था. ऐसे में वर्तमान दौरा सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कमर्शियल संचालन की मंजूरी दी जाएगी.

मेट्रो स्टेशन पर फिनिशिंग का काम जारी है 

मेट्रो स्टेशन सुभाषनगर,डीबी मॉल, सरगम टॉकीज, केंद्रीय स्कूल, रानी कमलापति, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम तिराहा पर फिनिशिंग का काम अभी जारी है. कुछ स्थानों पर आंतरिक और बाहरी निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. केंद्रीय स्कूल स्टेशन की ऊंचाई कम होने के कारण वहां सड़क खुदाई का काम चल रहा है. 

कब भोपाल मेट्रो की होगी शुरुआत

CMRS निरीक्षण पूरा होने के बाद सुरक्षा और तकनीकी अनुमोदन मिलते ही रिपोर्ट मेट्रो कॉरपोरेशन को सौंपेगी जाएगी, जिसे कॉरपोरेशन प्रदेश सरकार को भेज देगी. इसके बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत की तारीख तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बारनवापारा अभ्यारण्य में सैलानियों के चेहरे पर लौटी खुशी, जंगल में आए नए मेहमान की दहाड़ ने तोड़ी खामोशी

ये भी पढ़ें: नीमच में प्रशासन ने 200 से अधिक दुकानों से हटाया अतिक्रमण, 7000 रुपये का चालान, सख्त अल्टीमेटम जारी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close