Bhamini Rathi Success Story: मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन 2022 का परिणाम घोषित (MP Civil Judge Result 2022) कर दिया गया है. इस परीक्षा में इंदौर (Indore) की रहने वाली भामिनी राठी (Bhamini Rathi) ने पूरे मध्य प्रदेश में टॉप किया है. सामान्य श्रेणी में भामिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 450 में से 291.83 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. भामिनी राठी ने इंदौर से लॉ की डिग्री हासिल की है.
पिता हैं बस ऑपरेटर
भामिनी के पिता बस ऑपरेटर है, जबकि दो भाई इंदौर में लॉयर है. भामिनी का परिवार शुरुआत से ही वकालत से जुड़ा रहा है. यही कारण रहा कि उनकी रुचि भी शुरुआत से इसी क्षेत्र में रही.
भामिनी राठी ने इंदौर से की पढ़ाई
दरअसल, भामिनी ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई इंदौर में ही की. वो शुरुआती पढ़ाई इंदौर के क्वींस कॉलेज (Queens' College Indore) से पढ़ाई की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) से पूरी की.
छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा में भामिनी राठी का हुआ था चयन
भामिनी राठी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP Hight Court) की इंदौर बैंच में प्रैक्टिस करती थीं. उनका चयन छत्तीसगढ़ सिविल जज (Chhattisgarh Civil Judge) की परीक्षा में हुआ था. वर्तमान में वो रायपुर में सिविल जज के पद पर पदस्थ है.
ये भी पढ़ें: MPPSC Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की Bhamini Rathi बनीं टॉपर, देखें पूरी सूची
ये भी पढ़ें: Success Story: पहले पटवारी... फिर सीईओ और अब डीएसपी बनीं विदिशा की शिवानी राय, ऐसे क्रैक किया MPPSC