
Nashe Se Doori Hai Jaruri, MP Police: मध्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एमपी पुलिस ने जन-जागरूकता अभियान "नशे से दूरी – है जरूरी" की शुरुआत की है. यह अभियान 15 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. पुलिस महानिदेशक (DGP MP) कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में यह अभियान पुलिस मुख्यालय की नारकोटिक्स विंग द्वारा चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है.
✨ मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किशोर, युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने एवं इसकी लत से दूर रहने के संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक अभियान 'नशे से दूरी - है जरूरी' दिनांक 15/07/25 से 30/07/25 तक सम्पूर्ण प्रदेश में चलाया जा रहा है...🙏🏻 pic.twitter.com/3cxL1DF2r6
— DGP MP (@DGP_MP) July 15, 2025
अभियान में क्या-क्या होगा?
इस जन-जागरूकता अभियान में विभिन्न शासकीय विभाग, गैर-सरकारी संगठन (NGO), धर्माचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी. समाज के सभी वर्गों के सहयोग से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है इससे दूरी रखना नितांत आवश्यक है. यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा.
🚫 "#नशे_से_दूरी_है_जरूरी"#कटनी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति रैली का भव्य आयोजन🚓
— SP KATNI (@sp_katni) July 15, 2025
📍थाना कोतवाली से मिशन चौक तक विशाल जन-जागरूकता रैली
👮♂️SP श्री अभिनय विश्वकर्मा ने दिखाई हरी झंडी
👥 NCC, स्काउट्स,छात्र-छात्राएं, समाजसेवी संगठनों की सहभागिता
📜 नशा न करने की शपथ दिलाई गई#katni pic.twitter.com/65BdI63Hhy
कहां क्या हुआ?
सागर में पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सागर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता रैली आयोजित की गई.
कटनी में शपथ दिलायी गई "भारत को नशामुक्त बनाने के लिए आज इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशे के उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा, एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी नशे के उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करूंगा, इसके अलावा मैं अपने संगठन, विभाग एवं समाज को भी नशे के उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करूंगा, तथा पूर्व से नशा पीड़ित लोगों एवं परिवारों की सहायता करूंगा, उनके लिए शासन द्वारा उपलब्ध उपचार एवं अन्य मदद उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहूँगा."
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा एक पोस्टर भी लाँच किया गया. भिण्ड पुलिस द्वारा‘‘नशे से दूरी है जरूरी''अभियान के शुभारंभ अवसर पर विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें : Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी; सैन डिएगो में उतरा "ड्रैगन"
यह भी पढ़ें : MGCGV: उच्च शिक्षा को उड़ान; महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को UGC ने दी श्रेणी-1 की स्वायत्तता
यह भी पढ़ें : नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा
यह भी पढ़ें : Health Warning: समोसा-जलेबी के साथ स्वास्थ्य चेतावनी; एक्सपर्ट ने बताया सावधानी क्यों है जरूरी, जानिए खतरा