
Shubhanshu Shukla Return: एक्सिओम 4 ड्रैगन अंतरिक्ष यान पृथ्वी की ओर लौट रहा है और प्रशांत महासागर में उतर गया है. यह ड्रैगन अंतरिक्ष यान एक्सिओम-4 के चालक दल और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी पर आया है. जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह CSIR ऑडिटोरियम में एक्सिओम 4 की पृथ्वी पर वापसी का सीधा प्रसारण देखा, वहीं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद आज प्रशांत महासागर में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 चालक दल के उतरने को देखने के लिए सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में इकट्ठा हुआ.
गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है." वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है.
परिवार ने ऐसे मनाया जश्न
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम-4 चालक दल, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद प्रशांत महासागर में उतरे. इसके बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने उनके और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम-4 चालक दल द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मनाया.
#WATCH | लखनऊ | ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार एक्सिओम-4 ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मना रहा है। pic.twitter.com/50k4RckX31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
धरती पर पहुंचने से पहले परिवार ने क्या कहा था?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बेटे की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, "हम बहुत उत्साहित हैं, आज हमारे जीवन का बहुत बड़ा दिन है. मेरा बेटा स्पेश स्टेशन से वापस आ रहा है. हम उसकी सुरक्षित लैंडिंग के लिए भगवान से भी प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान की कृपा हमारे बेटे पर है और हम उसकी लैंडिंग को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं."
वहीं शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी को लेकर उनकी बहन शुचि मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सच कहूं तो, मैं कल रात सो नहीं पाई हूं और उनकी लैंडिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं. भाई की पृथ्वी पर वापसी को लेकर परिवार के सभी लोग कल से ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने बाकी सभी चरणों को पार किया है, वो इस चरण को भी पार करेंगे."
यह भी पढ़ें : Axiom 4 Mission: मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा... जय हिंद! Space से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश; देखिए Video
यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां
यह भी पढ़ें : ISS से शुभांशु शुक्ला ने कहा- भारत बहुत भव्य... पृथ्वी हमारा एक घर; PM मोदी से हुई ये बातें, देखिए Video
यह भी पढ़ें : MGCGV: उच्च शिक्षा को उड़ान; महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को UGC ने दी श्रेणी-1 की स्वायत्तता