Harda News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर स्थित चिचोटकुटी में 316 करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम चिचोटकुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहें.
➡️ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के ग्राम छीपानेर में वेदगर्भा घाट और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया#Harda #हरदा pic.twitter.com/tPM5g1S5fn
— PRO Harda (@projsharda) February 4, 2025
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं : CM
इस कार्यक्रम से पहले नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तो नदियों का मायका है और माँ नर्मदा हमारे लिए जीवन रेखा हैं. ऐसी पवित्र माँ नर्मदा की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
मध्यप्रदेश तो नदियों का मायका है और माँ नर्मदा हमारे लिए जीवन रेखा हैं...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 4, 2025
ऐसी पवित्र माँ नर्मदा की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/ZujGF4nhS8
त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे. जीवनदायिनी, पुण्य सलिला, मध्य प्रदेश की जीवन रेखा, माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्य प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है. माँ का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है.
माँ नर्मदा जयंती
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2025
जीवन, आस्था और संस्कार की अविरल धारा
आइये, नर्मदा जयंती पर करें पवित्र भाव से वंदन, जल और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प...@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #नर्मदा_जयंती pic.twitter.com/WVewzMxJgw
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइये, नर्मदा जयंती पर पवित्र भाव से वंदन, जल और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प करें.
यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti 2025: अमरकंटक में हंसराज रघुवंशी के भजनों की शाम, नर्मदा जयंती पर MP में होंगे कार्यक्रम
यह भी पढ़ें : World Cancer Day 2025: आयुष्मान भव: ! बलौदाबाजार के कैंसर मरीज की मुश्किलें हुई आसान, मिल रहा फ्री इलाज
यह भी पढ़ें : CG Nikay Chunav: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने क्यों कहा- बसना नगर पंचायत में हुई बड़ी डील? जानिए यहां
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स