Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Nagriya Nikay Chunav) को लेकर सरायपाली, रायगढ़ और पत्थलगांव के दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Chhattisgarh Congress President) दीपक बैज नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वृंदा भोई के चुनाव प्रचार में शामिल हुए. बैज ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत के लिए जोश से मेहनत करने को कहा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (PCC Chief) दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार एक साल में शहर विकास के लिए कुछ नहीं किया. आज पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रत्याशियों को बीजेपी डरा धमका रही है. प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त कर रही है, फार्म निरस्त कराना, नामांकन से रोकने का प्रयास करना, हर तरह के हथकंडे अपना रही है. इससे साफ झलकता है कि बीजेपी मानसिक रूप से चुनाव हार चुकी है. एक साल में ही बीजेपी की डबल इंजन की सरकार वेंटिलेटर पर जा चुकी है.
बसना में लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसना नगर पंचायत चुनाव मे बहुत बड़ा डील हुई है, इंतजार कीजिए, समय आने पर खुलासा होगा. वहीं नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार अभियान पर सरायपाली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा और नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मे कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया. बसना नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के चलते BJP के निर्विरोध निर्वाचित होने के सवाल पर बैज ने कहा कि बसना में बहुत ही बड़ा डील हुई है, उसका खुलासा किया जाएगा. थोड़ा इंतजार कीजिए इसका खुलासा पूरा प्रदेश देखेगी.
बता दें कि बसना नगर पंचायत मे अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं 01 निर्दलीय प्रत्याशी ने फार्म जमा किया था. बाद में कांग्रेस, AAP एवं निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया, जिसके चलते BJP की डाॅ खुशबु अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गईं.
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: अटल विश्वास पत्र ! कांग्रेस ने BJP से पूछा सवाल, टीएस सिंह देव ने कहा- क्यों बदला नाम?
यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti 2025: अमरकंटक में हंसराज रघुवंशी के भजनों की शाम, नर्मदा जयंती पर MP में होंगे कार्यक्रम
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें : MP Liquor Ban: जहां सरकार खुद लगाती है भगवान को शराब का भोग, उसी 'काल भैरव' को अब कैसे चढ़ेगा प्रसाद?