World Cancer Day 2025: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) जिले के रहने वाले नारायण यदु, जोकि रायपुर के भीमराव अंबेडकर मेकाहारा अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत कैंसर (Cancer Treatment) का इलाज करा रहे हैं, को इस योजना का लाभ मिला है. इस योजना से उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही हैं, जिनकी कीमत वह खुद वहन नहीं कर सकते थे. उन्हें कुछ समय पहले कैंसर (Cancer) का पता चला था और इलाज के लिए बड़े खर्च का सामना करना पड़ा था, लेकिन आयुष्मान भारत योजना ने उनकी मुश्किलें आसान कर दीं.
ऐसी है यदु की कहानी
मरीज नारायण यदु के साथ आए उनके पड़ोसी नवीन शेष ने कहा कि मैं बलौदाबाजार जिले में शिकारी गांव का रहने वाला हूं. नारायण यदु गांव का मेरा पड़ोसी है. इसके इलाज के लिए मैं यहां आया हूं. यहां उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हो रहा है. अभी तक उसे एक रुपए भी खर्च नहीं करने पड़े हैं. यहां तक कि दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही हैं. इसे मुंह का कैंसर है, जिसका ऑपरेशन भी हुआ है. इसके ऑपरेशन में एक रुपए का खर्च नहीं आया. अब इसकी सिकाई और कीमो चल रहा है. इसका लाभ भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिल रहा है.
नवीन शेष ने आगे कहा कि अगर ईमानदारी से बात करें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए वास्तव में काम कर रहे हैं. गांव में गरीबों के लिए पक्के मकान बन रहे हैं. वहीं नल जल योजना का आम जनता को लाभ मिल रहा है. आज नलों में पानी आ रहा है. गांव में महिलाओं को गर्मियों में पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन समस्याओं से इस सरकार ने निजात दिलाने का काम किया है. मोदी सरकार ने गरीबों के लिए तमाम काम किए हैं, लेकिन आयुष्मान योजना वास्तव में प्राणदायिनी योजना है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदन के अधिकारी हैं.
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसे गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से लागू किया गया है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा प्रदान करती है.
इस सल की थीम है “यूनाइटेड बाय यूनिक” (World Cancer Day 2025 Theme)
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस एक विशेष थीम पर केंद्रित होती है, इस बार की थीम 'यूनाइटेड बाय यूनिक' है जो हमें कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की याद दिलाती है.
यह भी पढ़ें : World Cancer Day 2025: 4 फरवरी को क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानें थीम, इसका महत्व और इतिहास
यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti 2025: अमरकंटक में हंसराज रघुवंशी के भजनों की शाम, नर्मदा जयंती पर MP में होंगे कार्यक्रम
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: अटल विश्वास पत्र ! कांग्रेस ने BJP से पूछा सवाल, टीएस सिंह देव ने कहा- क्यों बदला नाम?