Narendra Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार शपथ लेने के जश्न में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी के दौरान इंदौर (Indore) में चार मंजिला पार्टी कार्यालय की छत में रविवार रात आग लग गई. घटना के चश्मदीदों ने यह जानकारी दी है.
इंदौर : #BJP कार्यालय में आतिशबाजी से लगी आग#Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/I5BvkrnJGf
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 9, 2024
जश्न के दौरान लगी आग
उन्होंने बताया कि शहर के जावरा कम्पाउंड क्षेत्र में भाजपा के मुख्य कार्यालय की छत में पार्टी कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी के दौरान आग लगी है. भाजपा के मीडिया विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान पार्टी कार्यालय की छत पर पड़े प्लाईवुड के टुकड़ों, पुराने सोफा, फर्नीचर और अन्य अनुपयोगी सामान में किसी पटाखे के कारण ये आग लगी है.
आग पर पा लिया गया काबू
उन्होंने बताया कि आग पर दमकल विभाग की मदद से काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. रविवार की शाम को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.
दिल्ली में नरेंद्र मोदी ने तीसरे संस्करण की सरकार में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कई सांसद मंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे. जिसमें विदिशा के नव निर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे. शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल होने और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार तीसरी बार शपथ लेने पर विदिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
की गई जमकर आतिशबाजी और बंटी मिटाईयां
माधवगंज पर विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गई. विधायक मुकेश टंडन ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विकास की परिपाटी भाजपा द्वारा ही शुरू की गई थी. जिसमें प्रदेश देश और विदिशा का विकास भी भाजपा द्वारा ही किया जाएगा उन्होंने अपने लाडले नेता के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की