)
MP Crime News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत ककरा करही गांव में मिली सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत सूरत से पकड़ा गया है. बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी ने एक महिला रिश्तेदार के जरिए मृतक को अपने जाल में फंसाया था. इसके बाद ककरा करही गांव बुलाकर डंडे और बांके से हत्या को अंजाम दिया. गर्दन काटने के बाद उसने बगीचे से कुछ दूरी पर नहर के किनारे धारदार हथियार को जमीन में दफन कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ समय पहले मृतक ने आरोपी के साथ मारपीट करने के बाद वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने इतनी खौफनाक साजिश रच डाली और क्रूरतम तरीके से इस हत्या को अंजाम दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने की भरपूर कोशिश की. पहचान न हो इसके लिए मृतक की गर्दन काटकर जमीन में दफन कर दी गई थी. मुख्य आरोपी ने मृतक के मोबाइल को महिला रिश्तेदार के यहां दे दिया था. वह मोबाइल के अलावा अन्य सामग्री भी उसे देकर सूरत भाग गया था.
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवती को किया किडनैप, वारदात CCTV में कैद
बेइज्जती का बदला लेना चाहता था आरोपी
मृतक शैलेन्द्र त्रिपाठी और आरोपी कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच मोबाइल और पैसों का लेन-देन चलता रहता था. कुछ समय पहले पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद शैलेन्द्र ने कृष्णानंद को नंगा कर पीटा था. उसने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. आरोपी इसी का बदला लेने का अवसर ढूंढ़ रहा था और एक महिला रिश्तेदार के जरिये उसने अपना बदला हत्या कर चुकाया.
धड़ से ढाई सौ मीटर दूर दफन किया सिर
पुलिस ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र तिवारी को एक महिला के प्रेम प्रसंग में फंसाकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. जहां पर बीते 16 नवंबर को शैलेन्द्र का शव मिला था वहीं से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर बगीचे से लगी नहर के किनारे सिर को दफन कर दिया गया था. इस घटना के बाद मुख्य आरोपी सूरत फरार हो गया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 15 नवंबर की शाम शैलेन्द्र घर से दोस्तों से मिलने के लिए कहकर निकला था. दरअसल, वह युवती से मिलने ककरा गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
हाथ पर बने टैटू से हुई मृतक की शिनाख्त
पुलिस ने अमरपाटन थानान्तर्गत ककरा गांव में पावर हाउस के आगे कडियन टोला के पास बगीचे में झाड़ियों के बीच 16 नवंबर गुरुवार की शाम को सिर कटी लाश बरामद की थी. मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अगले दिन मृतक की शिनाख्त शैलेन्द्र तिवारी के रूप में हुई. उसके दाहिने हाथ पर बने त्रिशूल के टैटू और कपड़े व जूतों से अमरपाटन पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. सिर कटी लाश मिलने के दो दिन बाद हिरासत में लिए गए संदेही से पूछताछ के बाद पुलिस ने लाश मिलने की जगह से 100 मीटर दूर निमार्णाधीन नहर की मिट्टी के ढेर से आरोपियों द्वारा दफनाए गए सिर को बरामद कर लिया था.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले को लेकर थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह, एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
हत्या के बाद सूरत फरार हो गया था आरोपी
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णानंद घटना स्थल से करीब एक हजार किमी दूर फरारी काटने गुजरात के सूरत शहर जा पहुंचा था. इधर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीमें लगातार केस की विवेचना कर रही थीं. परिजनों से विवाद की बात का सुराग मिला और पुलिस ने उसी दिशा में जांच शुरू की. अंतत: सूरत में बैठा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा और इस मामले का पर्दाफाश हो गया.
पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ख़बरें अब हिन्दी में (MPCG News)| मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 रिज़ल्ट्स (Madhya Pradesh Election and Chhattisgarh Elections Results) के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें और जानें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 (Election 2023) की ख़बरें NDTV MPCG पर.