विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

विपक्षी गठबंधन की गठरी में कई छेद... खंडवा में मुख्तार अब्बास नकवी ने I.N.D.I.A. को घेरा

मुख्तार अब्बास नकवी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान से किनारा करते हुए कहा, जिसमें हिमंत बिस्वा ने कहा था कि मुसलमान बीजेपी की जरूरत नहीं हैं. इस पर नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने 'सबके साथ और सबके विकास' की बात कही है, हमें सभी के सहयोग और वोटों की जरूरत है.

विपक्षी गठबंधन की गठरी में कई छेद... खंडवा में मुख्तार अब्बास नकवी ने I.N.D.I.A. को घेरा
खंडवा में मुख्तार अब्बास नकवी

Khandwa Caste Census: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए जहां कई केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मतों को साधने मैदान में उतार दिया गया है. खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने बिहार की जातिगत जनगणना पर कहा कि कुछ लोग जबरन श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. पहले छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें. 

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मुसलमान के वोट नहीं देने वाली बात पर ना इत्तेफाकी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा ने 'सबके साथ, सबके विकास' के लिए काम किया है. हमें 'सभी के साथ और सभी के वोटों' की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के कामों और प्रगति की समीक्षा करने के लिए मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को खंडवा पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें : 'BJP चुनाव हार रही इसलिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को दिया टिकट', कांग्रेस का तंज

विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना
इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना के सवाल पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि यह कांग्रेस का काम है. कांग्रेस चुनावों के समय इसी तरह की राजनीति करती है. भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और 'सबका साथ, सबका विकास' के उद्देश्य को ध्यान में रखती है.

नकवी ने हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A पर भी निशाना साधा. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. पहले वह छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें. उसके बाद बात करें.

 

यह भी पढ़ें : खंडवा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर खटिया लगाकर लेटे, गड्ढों में पौधे लगाकर बनाया बगीचा

बिस्वा सरमा के बयान से किया किनारा
मुख्तार अब्बास नकवी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान से किनारा करते हुए कहा, जिसमें हिमंत बिस्वा ने कहा था कि मुसलमान बीजेपी की जरूरत नहीं हैं. इस पर नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने 'सबके साथ और सबके विकास' की बात कही है, हमें सभी के सहयोग और वोटों की जरूरत है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close