विज्ञापन

MPPSC Result 2023: कभी खेतों में करते थे काम, अब यशपाल बने डिप्टी कलेक्टर, यहां जानिए Yashpal Swarnkar की संघर्ष की कहानी

MPPSC Result 2023: मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले यशपाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बीएससी की पढ़ाई बीटीआईई कॉलेज मकरोनिया से की. यशपाल 2019 से MPPSC की तैयारी शुरू की थी.

MPPSC Result 2023: कभी खेतों में करते थे काम, अब यशपाल बने डिप्टी कलेक्टर, यहां जानिए Yashpal Swarnkar की संघर्ष की कहानी

MPPSC Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में सागर जिले के ग्राम खमकुआ निवासी यशपाल स्वर्णकार ने (Yashpal Swarnkar Success Story) शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी रैंक हासिल की है. यशपाल एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता रामनरेश सोनी खेती-किसानी का काम करते हैं और परिवार के पास करीब 10 एकड़ जमीन है.

पिता के साथ खेतों के काम में हाथ बंटाते थे यशपाल स्वर्णकार

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले यशपाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बीएससी की पढ़ाई बीटीआईई कॉलेज मकरोनिया से की. पढ़ाई के साथ-साथ वे पिता के साथ खेतों में काम में भी हाथ बंटाते थे, लेकिन परिवार की इच्छा थी कि यशपाल पढ़-लिखकर कोई अच्छी सरकारी नौकरी करें. इसी सपने को साकार करने के लिए उन्हें इंदौर भेजा गया, जहां उन्होंने कोचिंग ज्वाइन की और MPPSC की तैयारी शुरू की.

तीसरे प्रयास में हासिल किया 3rd रैंक

यशपाल बताते हैं कि उन्होंने 2019 से MPPSC की तैयारी शुरू की थी. शुरुआती प्रयासों में वे प्री और मेंस परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन उस समय का रिजल्ट कोर्ट में अटक गया. बाद में 2021 की परीक्षा के परिणाम में उनका चयन ऑडिट ऑफिसर पद पर हुआ और वो वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं.

परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं. यशपाल सबसे छोटे हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की प्रेरणा और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी.

यशपाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बचपन से ही निरक्षर और पिछड़े लोगों की समस्याएं देखी हैं और यही वजह है कि वे अब डिप्टी कलेक्टर के रूप में समाज के इन वर्गों के हित में कार्य करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: MPPSC: 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, फी-मेल कैटेगरी में 1st रैंक लाकर वर्षा बनीं DSP

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close