
MPPSC Result 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डीएसपी के पद पर वर्षा पटेल का चयन हुआ है. वर्षा ने फी-मेल में पहली रैंक प्राप्त कर मैहर जिले को गौरवान्वित किया है. वर्षा के डीएसपी बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
जब पीएससी से उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आया तब उनकी गोद में 20 दिन की बेटी थी जिसे लेकर वे साक्षात्कार में शामिल हुईं. उन्होंने तीसरे प्रयास में इंटरव्यू पास किया और अब डीएसपी बनकर सब के सामने हैं.
पत्नी को आगे बढ़ाने पति ने छोड़ दी नौकरी
बताया जाता है कि वर्षा पटेल मूल रूप से मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र के बाबूपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पति संजय कुमार इंजीनियर हैं, लेकिन वर्तमान समय में अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मैहर में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं , ताकि वर्षा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें.
बताया जाता है कि वर्षा ने खुद से एमपी पीएससी की तैयारी की. केवल 6 माह के लिए इंदौर से कोचिंग ली थी. उनकी स्कूल की पढ़ाई दमोह में हुई. कक्षा 12वीं में 75 फीसदी अंक अर्जित किए वहीं उच्च शिक्षा बीएससी बायो से की है.
डिप्टी कलेक्टर बनने की है चाहत
वर्षा पटेल का 2024 की परीक्षा में डीएसपी पद पर चयन हुआ है, लेकिन वे इस बात से संतुष्ट नहीं है. उनका लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर पद है इसके लिए वे आगामी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि तीन बार वे इंटरव्यू तक पहुंची और तीसरी बार में डीएसपी रैंक लगी अब चौथा प्रयास रहेगा कि वे डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि 20 दिन की बेटी (श्रीजा) को लेकर इंटरव्यू देने गई तब विश्वास नहीं था लेकिन जब इंटरव्यू के लिए कक्ष के अंदर पहुंची और सभी सवालों का जवाब दिया तब उन्हें यह भरोसा हुआ कि अब कोई न कोई पद मिलेगा.
ये भी पढ़ें "सॉरी मम्मी-पापा,मेरे मन में सुसाइडल थॉट्स आ रहे हैं..."छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी