MPPSC 2023 Final Result Muskaan Soni: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 8 नवंबर 2025 को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में पन्ना के अजीत कुमार मिश्रा टॉपर बने, जबकि भोपाल की मुस्कान सोनी ने डीएसपी पद पर छठी रैंक हासिल कर परिवार समेत सबका दिल जीत लिया. मुस्कान के पिता मैकेनिक थे और अब बेटी ने पुलिस अधिकारी बनकर माता-पिता के सपनों और उनकी मेहनत को साकार किया है.
Deputy Superintendent of Police बनी मुस्कान सोनी भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) की रहने वाली हैं और एक साधारण परिवार से हैं. उनके पिता मोहन सोनी मैकेनिक हैं और मां ज्योति सोनी गृहिणी हैं. आर्थिक परिस्थितियां भले सीमित रहीं, लेकिन माता-पिता ने मुस्कान के सपनों को हमेशा उड़ान दी. मुस्कान ने बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 12वीं में प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराया.

इंजीनियर से अफसर बनने तक का सफर
मुस्कान ने एमएसीटी भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद कुछ समय गुजरात की एक कंपनी में टीसीजी इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन दिल में समाज के लिए कुछ करने का जुनून था. तभी उन्होंने निर्णय लिया कि वे राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगी. कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ उन्होंने MPPSC 2023 परीक्षा पास की और अब डीएसपी पद के लिए चयनित हुईं.
मुस्कान की सफलता ने परिवार को दिया गर्व का तोहफा
डीएसपी बनने की खबर सुनकर मुस्कान के घर में खुशी की लहर दौड़ गई. मां ज्योति, पिता मोहन, बहनें महक और राधिका, और भाई कमलेश सबकी आंखों में खुशी के आंसू थे. मुस्कान ने कहा कि उनके माता-पिता ने हर मुश्किल समय में उनका साथ दिया और यही उनकी असली ताकत है.
ये भी पढ़ें...
पान खाने के लिए रुके किसान को लगा लाखों का चूना, घर पहुंचकर कर बाइक की डिक्की खोली तो उड़ गए होश