विज्ञापन

MPPSC 2022 Result: पिता बेचते हैं सब्जी, अब बेटा बन गया एमपी सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर... जानें-इनकी सफलता की कहानी

MPPSC 2022 Motivation Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट अब जारी किया है. इसमें देवास की रहने वाली दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट में भोपाल के आशीष सिंह ने भी परचम लहराया है. उनके लिए ये डगर कठिन थी, क्योंकि आशीष के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं.

MPPSC 2022 Result: पिता बेचते हैं सब्जी, अब बेटा बन गया एमपी सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर... जानें-इनकी सफलता की कहानी
Aashish Singh Chauhan MPPSC: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना असिसटेंट डायरेक्टर

MPPSC 2022 Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग-2022 (MPPSC) के परिणाम घोषित हो गए हैं. इसमें कुल 394 लोग पास हुए हैं. परिणाम में नंबर 1 पर देवास की बेटी दीपिका पाटीदार (902.75 अंक) आई है. इनके अलावा, भोपाल (Bhopal) के आशीष सिंह चौहान (Aashish Singh Chauhan) ने 841 अंक हासिल कर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) का पद हासिल किया है. आशीष की कहानी किसी के लिए भी बहुत प्रेरणादायक हो सकती है. आशीष के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं, बड़े भाई का कपड़े का दुकान है और मां गृहणी है. फिर भी आशीष ने हार नहीं मानी कभी...

Latest and Breaking News on NDTV

मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी-आशीष

एमपीपीएससी में चयनित हुए आशीष ने बताया कि वे इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार वालों के साथ गुरुओं को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मैंने बैरागढ़ के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद मैंने हमीदिया कॉलेज से बीए और एमए किया है. मेरे पिता अजब सिंह सब्जी का ठेला लगाते हैं. कभी-कभी फेरी का भी काम करते हैं. परिवार में बड़े भैया साड़ी की दुकान पर बैठते हैं. मेरी मां संगीता चौहान एक गृहणी हैं.'

हमेशा किया अपनी पढ़ाई पर फोकस

आशीष सिंह ने अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में कड़े संघर्ष के बावजूद हिम्मत नहीं हारी. हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. इधर, आशीष सिंह के माता-पिता और परिवार को जैसे ही उनके रिजल्ट और चयन की जानकारी हुई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. यह प्रेरणादायक कहानी यह दर्शाती है कि कठिनाईयों के बावजूद, कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- MPPSC Result: पिता के साथ चलाते थे किराने की दुकान आज बने डिप्टी कलेक्टर, 24वीं रैंक हासिल कर सागर जैन ने बढ़ाया मंडला का मान

इनका भी हुआ है एमपीपीएससी इस पोस्ट पर हुआ चयन 

एमपीपीएससी 2022 के परिणाम को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. इसमें आशीष और दीपिका के अलावा, नर्मदापुरम के आदित्य नारायण ने परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल किया है. आदिवासी बाहुल्य आलीराजपुर जिले की श्रुति भयड़िया (25) का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ. उनकी 24 पदों में 21वीं रैंक है. हरदा जिले के सोडलपुर गांव के रहने वाले राम सोलंकी का एमपीपीएससी 2022 में जिला कोषालय अधिकारी या डीईओ के रूप में चयन हुआ है. उन्हें मुख्य परीक्षा में 768 नंबर मिले हैं. वह वर्तमान में आगर मालवा जिले में उद्योग विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं. सतना जिले के भागवत प्रसाद शिवहरे का आरटीओ उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ है. सतना जिले के कुंदहरी गांव के जयंत सिंह पिता राघवेंद्र सिंह परिहार का महिला बाल विकास अधिकारी पद पर चयन हुआ. सतना के शत्रुंजय प्रताप सिंह का चयन वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Ambikapur Action: '3 दिन में खाली कर दो वन भूमि, नहीं तो होगी बुल्डोजर कार्रवाई', 350 लोगों के पास पहुंचा नोटिस

टीकमगढ़ की नैनसी जैन का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में डीएसपी के पद पर चयन हुआ है. सतना जिले के दिव्यांश पिता कमलेश शुक्ला का वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ है. उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता पाई. शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा के गांव झरौसी के रहने वाले विवेक कुमार का शिक्षा विभाग मे असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर सिलेक्शन हुआ है. हरदा की बेटी तृप्ति सिटोले का चयन 2022 की पीएससी की परीक्षा में आबकारी अधिकारी के रूप में चयन हुआ है. उन्हें 808 मार्क्स मिले. वर्तमान में वह पांढुर्णा जिले में विकास खंड अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. गंजबासौदा की शिवानी राय अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त पद पर चयनित हुई हैं. 

ये भी पढ़ें :- MPPSC Results: एमपीपीएससी परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल, यहां जानें नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close