
MP Board Exam Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Madhya Pradesh Board Exam Result 2025) मंगलवार सुबह जारी हो गया. इसमें कटनी जिले के छात्र सुकेश सेन ने विज्ञान संकाय (Science Faculty) में 95.4% अंक प्राप्त किए हैं. 500 नंबर में से 477 अंक लाने पर स्कूल सहित जिले की सूची में नाम दर्ज कराया है. इस दौरान एनडीटीवी संवाददाता ने छात्र सुकेश से बातचीत की.

छात्र सुकेश ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में वह 95.4% अंक लेकर आया है. इसका श्रेय अपने परिजनों और सरस्वती श्री विष्णुवेद स्कूल के टीचरों को दिया है, जिन्होंने हमेशा उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देते हुए सहयोग किया है. वह सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने 8वीं से ही तैयारी शुरू कर दी थी और उन्हें इस मेहनत में भरोसा था कि वह अच्छे नंबर से पास होंगे.
वहीं, छात्र सुकेश की नानी और बड़े भाई ने भी खुशी जाहिर की और छात्र सुकेश को मिठाई व तिलक लगाकर खुशी जाहिर की.
सीएम डॉ मोहन यादव ने जारी किया प्रणाम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणामों (MP Board Result 2025) की घोषणा की थी. कक्षा 12वीं में मैहर जिले की प्रियल द्विवेदी टॉपर (MP Board 12th Topper) बनी हैं. वहीं ,सतना जिले के हर्ष पांडेय ने 479 नंबर हासिल करके साइंस स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट में दूसरा स्थान बनाया है.
ये भी पढ़ें- MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय