विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश

MP Weather Update Today: बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38 डिग्री सेल्सियस दमोह (Damoh) में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 18 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड (Malajkhand) में दर्ज किया गया.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश
भोपाल:

MP Weather Update Today: प्रदेश में अक्टूबर के महीने में गुलाबी ठंड के शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन इसके बावजूद तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में उत्तर और पश्चिम संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिससे मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में भी कमी होगी जिसके बाद प्रदेश में ठंड की शुरुआत होने की उम्मीद है.

पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो दिन में मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच मौसम में परिवर्तन होगा, जिसके बाद प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर से करीब 98 लाख रुपए के आभूषण और नकदी जब्त, चुनाव से पहले पुलिस सतर्क

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38 डिग्री सेल्सियस दमोह (Damoh) में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 18 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड (Malajkhand) में दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सतना में 35.9 डिग्री सेल्सियस ,उज्जैन में 35.0 डिग्री सेल्सियस, गुना में 36.0डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 34.2 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 33.2 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 34.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में मौसम हुआ प्रभावित
बीते रात आगर, झाबुआ, रतलाम/धोलावाड, उज्जैन/महाकालेश्वर, श्योपुर कलां, देवास, धार और छिंदवाड़ा जिलों में बिजली के साथ हल्की आंधी आई और इन जिलों में मौसम प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 News: विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल हुए शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close