
Madhya Pradesh Weather Update: बीते दो दिनों से मध्य प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी देखने को मिला. हालांकि रविवार, 23 मार्च से यह दौर थम जाएगा. IMD के मुताबिक, 25-26 मार्च से मध्य प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा. वहीं पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. शनिवार की बात करे तो शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर में ओले के साथ बारिश हुई. इसके अलावा इन जिलों में आंधी भी चली, जिससे गेहूं, चना, मसूर, अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन में धूप खिली रही.
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश में आज का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. दो दिन बाद प्रदेश में असर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार, 23 मार्च को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में गिरे ओले
हालांकि इससे पहले शुक्रवार-शनिवार को मध्य प्रदेश में बारिश और आंधी की स्थिति बनी रही. कहीं ओले गिरे तो कहीं बारिश हुई. IMD के अनुसार, शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, रीवा, डिंडौरी, उमरिया में बारिश के साथ आंधी चली. इसके अलावा सागर, उमरिया समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई.