विज्ञापन

CSK vs MI: आज चेन्नई और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज? यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Pitch Report, Weather Report: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला रविवार, 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े.

CSK vs MI: आज चेन्नई और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज? यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े
MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज.

IPL 2025, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन का तीसरा मैच रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है.

आईपीएल 2025 में सीएसके (CSK) और एमआई (MI) के बीच 23 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के कंधों पर है, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी है, लेकिन हार्दिक बैन की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. मैच से पहले यहां जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा रिकॉर्ड है, पिच का मिजाज (KKR vs RCB Pitch Report) और वेदर रिपोर्ट कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग इलेवन भी.

कहां खेला जाएगा CSK और MI के बीच मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला रविवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी  चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) खेला जाएगा.

कब शुरू होगा CSK और MI के बीच मैच? (CSK vs MI Match Time)

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला रविवार, 23 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

चेपॉक स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Chepauk Stadium Pitch Report)

चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का तीसरा मैच चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि चेन्नई (Chennai)  के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) को ही चेपॉक स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है और यहां बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. दरअसल, गेंद बैट पर फंसकर आती है और बाउंड्री के लिए बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है.

क्या कहते हैं चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?

एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 77 मैच खेले गए हैं, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने  46 जीते हैं, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम ने 31 मैचों में जीत हासिल की.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हेड टू हेड के आंकड़े (CSK vs MI Head To Head)

अब तक के आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 37 बार हुआ है, जिसमें मुंबई ने  चेन्‍नई को 20 बार हराया है. वहीं मुंबई को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अगर पिछले 7 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैच पर कब्‍जा जमाया है. साथ ही मुंबई इंडियंस को 2 मैच में जीत नसीब हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (CSK vs MI Weather Report)

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार, 23 मार्च को मुकाबला है. इस दौरान चेन्नई में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि खेल से पहले मौसम साफ हो जाने का IMD ने अनुमान जताया है. बता दें कि शाम के समय चेन्नई में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

CSK और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs MI playing XI)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र, दीपक हुडा/विजय शंकर, शिवम दुबे, सैम करन, आर अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद/अंशुल कंबोज, नूर अहमद. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान),रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, तिलक वर्मा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, वीएस पेनमेत्सा/अश्वनी कुमार.

ये भी पढ़े: SRH vs RR: हैदराबाद और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close