Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने 14 जिलों में शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया है. एमपी के कई शहर तो ऐसे हैं, जो पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडे हैं. कोल्ड वेव के कारण दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, अगले दो दिन ठंड और ज्यादा तेज पड़ेगी. साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली.
पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में भी शीतलहर के आसार है. राज्य में शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा था, जहां न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजगढ़ में 7.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
बड़े शहरों में कितना रहा तापमान
इसके अलावा राज्य के बड़े शहरों भोपाल में तापमान 8.8 डिग्री, इंदौर में 7.9 डिग्री, ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
बता दें कि रविवार-सोमवार की रात में शिमला का पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि इंदौर में पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं, देहरादून (11.7 डिग्री), मसूरी (8.6 डिग्री) और शिमला (8.8 डिग्री) जैसे पहाड़ी शहर भी इंदौर से पीछे रहे थे.
ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत