Cold Wave: उत्तरी भारत में जारी बर्फबारी और शीतलहर का असर अब पूरे मध्य प्रदेश पर गहराने लगा है, जिससे कई शहरों में कोल्ड डे जैसी स्थिति हो गई है. राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के संभागों में हो रही कड़ाके की ठंड से बढ़ी ठिठुरन से लोगों को बुरा हाल है. ठंड ने मध्य प्रदेश के पिछले 10 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-31st Installment: लाडली बहनों के खाते में आज आएंगे 1500 रुपए, CM मोहन 1.26 करोड़ खातों में भेजेंगे 1857 करोड़
सुबह धुंध और गलन भरी हवाओं के साथ लौटी
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल में शीतलहर का असर लगातार तीसरे दिन भी देखने को मिला. राजधानी भोलाल में मंगलवार की सुबह धुंध और गलन भरी हवाओं के साथ लौटी. भोपाल में मंगलवार को पारा सामान्य से काफी नीचे रहा, जिससे गर्म कपड़ों और अलाव की मांग बढ़ गई.
ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इस बार ठंड ने 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सोमवार की रात को इंदौर शहर का तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो दिसंबर की शुरुआत में दुर्लभ माना जाता है. अचानक तापमान गिरने से शहर की सुबह धुंधली और दोपहर ठंडी रही, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बन गई है.
ये भी पढ़ें-New Year Gift: भोपाल मेट्रो लोकार्पण की आ गई तारीख, न्यू ईयर से पहले राजधानी को मिलेगी मेट्रो की सौगात
ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO
स्कूली बच्चों को ठिठुरन भरी हवाओं ने डराया
मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के लिए उठे बच्चों और कामकाजी लोगों को सर्द हवाओं ने डराने लौटी थी, जिससे वो कांपने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में शीतलहर का असर सबसे अधिक है, जहां कई स्थानों पर अधिकतम तापमान भी सामान्य से 5 से 7 डिग्री कम था.
सुबह-शाम विशेष सतर्कता बरतने की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी और वर्षा का सीधा प्रभाव मध्य प्रदेश पर पड़ा है. पहाड़ों से आ रही तेज उत्तरी हवाएं मैदानों में तापमान गिरा रही हैं, जिससे ठंड और ठिठुरन अचानक बढ़ी है. माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों तक मौसम में खास राहत की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'
कोल्ड डे का संकेतक है 7 से 8 डिग्री पारा
गौरतल है 7 से 8 डिग्री तामपान को कोल्ड का संकेतक माना जाता है. इंदौर, शाजापुर, नरसिंहपुर और धार जिले तो आधिकारिक रूप से कोल्ड डे की श्रेणी में आ चुके हैं, जबकि भोपाल में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.