Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड और शीतलहर से हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में घने कोहने की चेतावनी दी गई है. वहीं, शुक्रवार को ठंड से थोड़ी रही, लेकिन 3 जनवरी से फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.

एमपी के बड़े शहरों में शुक्रवार को तापमान सबसे म ग्वालियर में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 20 दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल में न्यूनतम 10 और अधिकतम 24, इंदौर में न्यूनतम 10 व अधिकतम 26 और पचमढ़ी में न्यूनतम 10 व अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जारी रहेगा ठंड का दौर
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्सों में घने कोहरे के साथ शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर राज्य पर पड़ा रहा है. इसी कारण प्रदेश में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
इन जिलों में रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, जहां मध्यम कोहरा रह सकता है. वहीं, ग्वालियर, दतिया ,भिंड, रीवा, सतना, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में अति घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
घने कोहरे का यहां होगा असर
घना कोहरे की संभावना शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली सीधी, मऊगंज, मैहर में बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें- आंबेडकर की फोटो जलाने वाले एडवोकेट अनिल मिश्रा को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर साथियों संग भेजा जेल