विज्ञापन

आंबेडकर की फोटो जलाने वाले एडवोकेट अनिल मिश्रा को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर साथियों संग भेजा जेल

ग्वालियर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर जलाने के मामले में डवोकेट अनिल मिश्रा समेत 7 लोगों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. ग्वालियर पुलिस ने सभी को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया था.

आंबेडकर की फोटो जलाने वाले एडवोकेट अनिल मिश्रा को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर साथियों संग भेजा जेल
कोर्ट के पास मौजूद पुलिस बल.

ग्वालियर में डॉ. आंबेडकर का पोस्टर जलाने के मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा और उनके तीन साथियों को कोर्ट से झटका लगा है. पुलिस ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पोस्टर जलाने के मामले में गुरुवार देर रात इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अनिल मिश्रा को साथियों संग गिरफ्तार किया था.

क्राइम ब्रांच पुलिस ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अनिल मिश्रा और अन्य आरोपियों को जिला न्यायालय में कोर्ट के समक्ष पेश किया. उधर, कोर्ट में पेश होने की सूचना मिलते ही सवर्ण समाज के बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी करते रहे. अनिल मिश्रा पर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र को जलाने, अपमानजनक नारे लगाने का और सामाजिक विद्वेष भड़काने का आरोप है.

हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच में जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

अनिल मिश्रा के एडवोकेट पवन पाठक ने कहा कि अनिल मिश्रा और अन्य को शुक्रवार को जेएमएफसी मधुलिका खत्री कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन एससी/एसटी एक्ट की सुनवाई का अधिकार नहीं होने से उन्होंने जमानत आवेदन को स्वीकार नहीं किया. अब हाइकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में विशेष बेंच शनिवार को मामले में सुनवाई करेगी. अनिल मिश्रा के वकील ने उनके अस्वस्थ होने की बात कोर्ट के समक्ष रखी तो कोर्ट ने उनका मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश देकर अस्पताल भेज दिया.

पोस्टर जलाते हुए लगाए थे नारे

बता दें, अनिल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ गुरुवार को एसपी ऑफिस के सामने डॉ आंबेडकर का चित्र जलाते हुए नारे लगाए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इसके बाद दलित समाज भड़क गया था और रात से ही लोग इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना देकर बैठे हुए हैं.

दलित संगठनों की रासुका लगाने की मांग

पुलिस ने देर रात अनिल मिश्रा सहित सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज भी कर ली थी और पुलिस ने इस मामले में अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन दलित संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी है. वे अनिल मिश्रा और उनके सहयोगियों पर रासुका लगाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी मामला: सरकार ने बताया सिर्फ 4 मौतें हुईं, हाईकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close