MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बड़ा बदलाव दिख रहा है. सुबह में लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. जबकि दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं रात में अब सर्दी पड़ने लगी है. इधर, मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार, 2 नवंबर के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. अपडेट के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार, 2 नवंबर से ठंड बढ़ सकती है. दरअसल, दो नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते प्रदेश में सर्दी में थोड़ा इजाफा होगा. हालांकि पिछले दो दिनों से बढ़ती ठंड में थोड़ी कमी देखी गई है.
नवंबर की शुरुआत से ही दिखने लगेगा सर्दी का तीखा असर
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं नवंबर के पहले हफ्ते से ही सर्दी अपना तीखा असर दिखाने लगेगी और पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में हवाओं ने अपना रुख बदल दिया है. वहीं उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के कारण रात के समय सर्दी, जबकि दिन में दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है.
बीते 2 दिनों से दिन का तापमान नहीं हुआ कम
अक्टूबर महीने की आखिरी हफ्ते पर ऐसा लगा था कि तापमान में लगातार कमी आती जाएगी और ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगा, लेकिन बीते दो दिनों से प्रदेश में दिन के तापमान में कोई कमी नहीं आई है. जिसकी वजह से दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि शाम होते ही गुलाबी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर देती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14.6 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34.2 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: MP Election: चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे पति, करवा चौथ का व्रत खुलवाने कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई पत्नी
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को नरसिंहपुर में 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि धार में 33.0 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 32.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 29.8 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 30.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: CG Election: 100 साल से ज्यादा उम्र के 2,457 वोटर्स करेंगे मतदान, बने लोकतंत्र के हर पर्व के साक्षी