
Election in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों ही चरणों में पुरूष मतदाताओं (Male Voters) की तुलना में महिला मतदाताओं (Female Voters in Chhattisgarh) की संख्या अधिक है. पुरुष और महिला मतदाताओं के साथ ही थर्ड जेंडर (ट्रांसजेंडर) के 753 मतदाता विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर उत्तर में सबसे अधिक 96 थर्ड जेंडर (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं. इसी प्रकार रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : मेरा मोबाइल हैक हो सकता है... चुनाव से पहले CM बघेल ने जताई आशंका, कई घंटों से फोन बंद
2,457 मतदाताओं ने पूरे किए 100 वर्ष
18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 267 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरूष तथा 1करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं. प्रदेश के 2,457 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपने जीवन के सौ वर्ष पूरे कर लिए हैं और लोकतंत्र के पर्व के शुरुआत से अब तक के साक्षी हैं.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में एमएसपी पर धान खरीदी शुरू, पहली बार 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से, 125 लाख टन का है लक्ष्य
वृद्धों और दिव्यागों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा
आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की है, जिसका लाभ उठाते हुए 6447 वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक से मत देने का निर्णय लिया है. विधानसभा निर्वाचन 2023 में 19 हजार 907 सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 है.