![MP Top 10 News: राष्ट्रपति भवन से उठी MP की बेटी की डोली, इंदौर के रजत RCB के नए कप्तान, पढ़िए आज की Top News MP Top 10 News: राष्ट्रपति भवन से उठी MP की बेटी की डोली, इंदौर के रजत RCB के नए कप्तान, पढ़िए आज की Top News](https://c.ndtvimg.com/2025-01/nb2mcj5_mp-today-news_625x300_20_January_25.jpg?downsize=773:435)
Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश के लिहाज आज का उपलब्धियों वाला रहा, लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी रहीं जो गम दे गईं. जहां एक ओर जहां शिवपुरी के बेटी की शादी राष्ट्रपति भवन में हुई. वहीं कुंभ से लौटने वालों कुछ श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत में फिनलैंड के राजदूत की मुलाकात के दौरान MOU हुआ. मध्य प्रदेश के लाल रजत पाटीदार IPL में RCB के नए कप्तान घोषित किए गए. वहीं भोपाल में वैलेंटाइन्स डे को लेकर PETA इंडिया ने खास संदेश दिया है. आइए देखते हैं टॉप की खबरें.
1. राष्ट्रपति भवन में मध्य प्रदेश की बेटी की ‘शानदार शादी', प्रेसिडेंट मुर्मू भी हुईं शामिल
इस समय मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी की शादी की चर्चा हर तरफ है. दरअसल, यह शादी किसी आम जगह में नहीं बल्कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में हुई. बुधवार शाम मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता की शादी की शहनाई राष्ट्रपति भवन में गूंजी. उनकी यह खास शादी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में संपन्न हुई.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : राष्ट्रपति भवन में मध्य प्रदेश की बेटी की ‘शानदार शादी', प्रेसिडेंट मुर्मू भी हुईं शरीक, देखें वीडियो
2. Gwalior में दिनदहाड़े किडनैपिंग का VIDEO
ग्वालियर में दिनदहाड़े एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. यह अपहरण उस वक्त किया गया, जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी बाइक सवारों ने महिला की आंखों मे मिर्च झोंक दी और बच्चे को बाइक से अगवा कर लिया. पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Gwalior में दिनदहाड़े किडनैपिंग का VIDEO, मां की आंखों में मिर्च झोंक कर मासूम का किया अपहरण
3. मध्य प्रदेश का यह विस्फोटक खिलाड़ी होगा आरसीबी का नया कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के लिए नया कप्तान घोषित कर दिया है. IPL का अगला सीजन 21 मार्च से शुरू हो रहा है. आरसीबी के नए कप्तान मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) होंगे. पाटीदार इंदौर में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले ही पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन कर लिया था.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : RCB New Captain: मध्य प्रदेश का यह विस्फोटक खिलाड़ी होगा आरसीबी का नया कप्तान, कोहली का आया रिएक्शन
4. Viral Video: जब ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर
मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग के लिए एक ऑटो रिक्शा को रोका तो ऑटो रिक्शा के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया. ट्रैफिक पुलिस को अंदाजा नहीं हो पा रहा था कि ऑटो ड्राइवर ने रिक्शे में कितनी सवारियां बिठा रखी थी. ट्रैफिक पुलिस ने एक-एक कर सवारियां ऑटो से उतारी तो उनकी संख्या देख उसका सिर भन्ना गया.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Viral Video: जब ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर
5. ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में बड़ा फर्जीवाड़ा
शिवपुरी जिले में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. ठग नकली अंगूठा बनाकर ग्रामीणों को लाखों रुपए का चूना लगाया. बुधवार को पुलिस ने ग्रामीणों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह में शामिल अन्य फरार होने में कामयाब हो गए, जिनमें एक महिला समेत 3 लोग शामिल थे.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Gwalior में दिनदहाड़े किडनैपिंग का VIDEO, मां की आंखों में मिर्च झोंक कर मासूम का किया अपहरण
6. वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज
वैलेंटाइन डे से ठीक पहले, PETA इंडिया और एनीमल्स विद ह्युमैनिटी (AWH) के सपोर्टर लाल गाउन और एंजल विंग्स में सजकर, कपल्स और वहां से गुजरने वालों को लाल गुलाब (Red Rose) और वीगन कप केक (Cake) गिफ्ट किया. खास तौर पर बनाए गए ये कप केक भोपाल की एक बेकरी द्वारा तैयार किए गए हैं. इस दौरान PETA इंडिया ने बताया कि उनके समर्थक वैलेंटाइन डे पर हाथ में एक साइन बोर्ड भी पकड़े दिखेंगे, जिस पर लिखा होगा "अपने दिल की सुनें : वीगन बनें". ये वैलेंटाइन 'एन्जिल्स' लोगों को पशुओं के प्रति दया दिखाने और स्वस्थ, मानवतावादी वीगन आहार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज, कहा- वीगन बनें
7. Shivpuri: पत्नी के चरित्र पर था शक, आंखों और प्राइवेट पार्ट पर किए चाकू से वार
शिवपुरी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. चरित्र पर शक के चलते पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरीके से पीटा है. आरोपी पति ने दोनों आंखों और प्राइवेट पार्ट पर चाकू से कई बार वार किए, इससे शरीर पर गहरे जख्म बन गए हैं. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया. मामला शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील का है.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Shivpuri: पत्नी के चरित्र पर था शक, आंखों और प्राइवेट पार्ट पर किए चाकू से वार; लहूलुहान हाल में छोड़ भागा पति
8. CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में गुरूवार 13 फरवरी को एमपी टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) और फिनलैंड (Finland) की संस्था वी रियल के बीच प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संग्रहालयों पर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर वर्चुअल टूर (Virtual Tour) तैयार करने के लिए एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर हुए.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर
9. दर्दनाक ! कुंभ से स्नान कर लौट रहे थे मंदसौर के 3 श्रद्धालु, सड़क हादसे में गई जान
मध्य प्रदेश के मंदसौर से महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस राजस्थान के कोटा में हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. बताया गया है कि मंदसौर के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने बस से गए थे.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : दर्दनाक ! कुंभ से स्नान कर लौट रहे थे मंदसौर के 3 श्रद्धालु, सड़क हादसे में गई जान
10. किसानों के करोड़ों रुपये डकार गए अफसर, बिना सामान दिए निकाल ली राशि
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में किसानों के करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. ईओडब्ल्यू ने अनूपपुर के कृषि विभाग में हुए 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. ईओडब्ल्यू ने अनूपपुर में पदस्थ उप संचालक कृषि विभाग सहित 6 अधिकारी और अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : किसानों के करोड़ों रुपये डकार गए अफसर, बिना सामान दिए निकाल ली राशि, ऐसे हुआ भंडाफोड़