![CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3ladn8q_madhya-pradesh-tourism-mou-between-mpt-vreal-cm-mohan-yadav_625x300_13_February_25.jpg?downsize=773:435)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में गुरूवार 13 फरवरी को एमपी टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) और फिनलैंड (Finland) की संस्था वी रियल के बीच प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संग्रहालयों पर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर वर्चुअल टूर (Virtual Tour) तैयार करने के लिए एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता का शॉल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति को प्रदर्शित करती कॉफी टेबल बुक भेंट की.
सुनिए, भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम के बारे में राजदूत ने क्या कहा?
Kimmo Lähdevirta, Ambassador of Finland, recently visited the Madhya Pradesh Tribal Museum and expressed his admiration for its remarkable depiction of tribal life across the state. He was particularly impressed by the museum's thoughtful design and immersive presentation,… pic.twitter.com/tGSLFc511J
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 13, 2025
पर्यटकों की होगी वृद्धि : सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जीवंत अनुभूति देने वाले इन वर्चुअल टूर के माध्यम से अब पर्यटन, इतिहास और संस्कृति में रूचि रखने वाले व्यक्ति, अपने देश में रहते हुए मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति से परिचित हो सकेंगे. इससे प्रदेश के पर्यटन स्थलों और एतिहासिक धरोहरों का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी और विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.
The Madhya Pradesh Tourism Board has partnered with Finland-based VReal, a leader in immersive virtual reality, to showcase the state's rich cultural heritage through cutting-edge technology.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 13, 2025
The MoU was signed in the presence of Honourable Chief Minister Dr. Mohan Yadav Ji,… pic.twitter.com/xfMqrqHpEI
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि फिनलैंड की कंपनी वी-रियल द्वारा इतिहास, संस्कृति, और धरोहर का उन्नत तकनीक के माध्यम से वीडियो निर्माण कर संरक्षित और पुनर्जीवित किया जाता है. कंपनी इस वर्चुअल टूर को अपने प्लेट फार्म पर उपलब्ध कराती है, जो वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं सहित टूर और ट्रैवल संस्थानों सहित आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहते हैं. आज हुए इस एमओयू से मध्यप्रदेश के इतिहास और संस्कृति की अपडेटेड जानकारी वर्चुअल स्वरूप में वैश्विक स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध होगी. एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी, वी रियल संस्था के सीईओ जोहानेस स्वॉर्डस्टॉर्म सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच है चंदेरी इको रिट्रीट, स्त्री मूवी की शूटिंग लोकेशन पर ले सकेंगे सेल्फी
यह भी पढ़ें : MP में 75% Film शूट करने पर 2 करोड़ की सब्सिड़ी, जानिए नई फिल्म व पर्यटन पॉलिसी में क्या कुछ है?
यह भी पढ़ें : New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल संसद में हुआ पेश, FM Nirmala Sitharaman ने इस पर दिया जोर
यह भी पढ़ें : Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज, कहा- वीगन बनें