![Shivpuri: पत्नी के चरित्र पर था शक, आंखों और प्राइवेट पार्ट पर किए चाकू से वार; लहूलुहान हाल में छोड़ भागा पति Shivpuri: पत्नी के चरित्र पर था शक, आंखों और प्राइवेट पार्ट पर किए चाकू से वार; लहूलुहान हाल में छोड़ भागा पति](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0rc1f248_shivpuri-husband-attack-wife_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Shivpuri News: शिवपुरी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. चरित्र पर शक के चलते पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरीके से पीटा है. आरोपी पति ने दोनों आंखों और प्राइवेट पार्ट पर चाकू से कई बार वार किए, इससे शरीर पर गहरे जख्म बन गए हैं. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया. मामला शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील का है.
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. वह महिला की चुपके से निगरानी भी करने लगा था. इसी दौरान बुधवार को उसने पत्नी से मोबाइल मांगा. जब पत्नी ने मोबाइल देने से मना कर दिया तो वह आपा खो बैठा. उसने चाकू से अपनी पत्नी की आंखों पर कई बार वार किया. इसके अलावा महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से कई वार किए.
पड़ोसियों ने मायके वालों को दी सूचना
आरोपी महिला को लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़ फरार हो गया. महिला के साथ पति की दरंदिगी का पड़ोसियों को पता चल गया और मायके वालों को घटना की सूचना दी. इस दौरान पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- New Airport in MP: ...तो अब शिवपुरी से भर सकेंगे उड़ान, मोहन सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 292 एकड़ जमीन की दी मंजूरी
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर बताई है. महिला की दोनों आंखें सुरक्षित हैं, लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़ेंगे.
पोहरी की थाना प्रभारी रजनी सिंह तोमर का कहना है कि इस मामले में पुलिस महिला के बयान लेने की कोशिश कर रही है. महिला के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में बड़ा फर्जीवाड़ा, इस ट्रिक से गिरोह ने बैंक खाते से निकाले 20 लाख रुपए