मध्य प्रदेश में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात धार, सीहोर और विदिशा में 5 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे नगरवासी दहशत में आ गए हैं. इतना ही नहीं ये चोर मंदिर को भी निशाना बना रहे हैं. धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पहले चोरों ने नगर के बाहर स्थित प्राचीन बड़केश्वर मंदिर में आग लगाकर कीमती सामग्री चुरा ली. वहीं दूसरी ओर नाकोड़ा ट्रेडर्स के गोदाम को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
नाकोड़ा ट्रेडर्स के गोदाम से लाखों की नगदी व सामान उड़ाया
जानकारी के अनुसार, बाग-कुक्षी मार्ग पर नदी किनारे स्थित नाकोड़ा ट्रेडर्स के गोदाम में देर रात पांच नकाबपोश चोरों ने धावा बोला. चोरों ने गोदाम की शटर उचका कर अंदर रखी चार पानी की मोटरें, वायर के बंडल और नगदी चुरा ली, जिसकी कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में चोर लंबा बांस लेकर आते दिखाई दिए, जिसके सहारे उन्होंने क्षेत्र में लगे कैमरों को घुमा दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें. इसके बाद चोर करीब एक घंटे तक गोदाम में उत्पात मचाते रहे और अंत में सीसीटीवी का DVR भी साथ ले गए, जिससे पुलिस को सबूत न मिल सकें.
घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम संचालक इंद्र कुमार जैन ने बाग थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बड़केश्वर मंदिर में आग लगाकर चोरी
इसी रात प्राचीन बड़केश्वर मंदिर में आगजनी और चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मंदिर की कीमती सामग्री चोरी होने के बाद लोगों में आक्रोश है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्री गश्त बढ़ाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
विदिशा में चोरों का बढ़ा आतंक, कुछ ही सेकंड में बाइक लेकर फरार हो गया चोर
विदिशा में भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चोरों ने एक ही रात दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. दोनों घटनाएं CCTV कैमरे में कैद हो गईं. पहली घटना नदवाना इलाके की है, जहां घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चोर कुछ ही सेकंड में लेकर फरार हो गए. घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में साफ नजर आ रही है, जिसमें बाइक सवार चोर बड़ी आसानी से बाइक ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
चोरों ने दुकान को बनाया निशाना
वहीं दूसरी वारदात वैशाली नगर इलाके की है, जहां चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया. दुकान के लगातार पांच ताले तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कैश और सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना भी CCTV में रिकॉर्ड हो गई है. दोनों ही वारदातें कोतवाली थाना क्षेत्र की हैं और वीडियो देखकर यह साफ समझा जा सकता है कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. सवाल यह भी उठता है कि जब शहर की सड़कों पर पुलिस गश्त का दावा किया जाता है, तो फिर ऐसे चोर बेखौफ होकर कैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं?
बन्दीमुक्त हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़कर राशि ले उड़े चोर
सीहोर नगर में स्थित बन्दीमुक्त हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़कर उसमें रखी दानराशि चुरा ली. यह घटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले के ठीक बगल में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह मंदिर पुरानी जेल की जमीन पर बना है और शासकीय जिला अस्पताल और नगर पालिका परिषद कार्यालय से भी कुछ ही दूरी पर स्थित है. मंदिर का नाम 'बन्दीमुक्त हनुमान मंदिर' है. आज सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटी को टूटा हुआ पाया और उसमें से राशि गायब थी. श्रद्धालुओं ने तत्काल इस चोरी की सूचना पुलिस को दी.
दो बड़े शासकीय संस्थानों और एक मजिस्ट्रेट के आवास के बिल्कुल पास चोरी की इस घटना से लोग अचंभित हैं. व्यस्ततम सीवन नदी चौराहे के नजदीक स्थित इस मंदिर में चोरी होना पुलिस के लिए भी एक चुनौती माना जा रहा है. बता दें कि सीहोर जिले में अब तक चोर घरों और दुकानों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब वे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Satna Accident: सतना में भीषण हादसा, बिजली के खंभे से टकरा कर पलटी बस, स्कूली छात्रा समेत एक दर्जन यात्री घायल
ये भी पढ़ें: Bhind Dalit murder: दलित हत्याकांड में एकतरफा कार्रवाई पर कौरव समाज आक्रोशित, आंदोलन की दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: MP: सतना में जमकर हुई चाकू बाजी: बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर, ITI कॉलेज के पास सनसनीखेज वारदात