Satna Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna) के नागौद कस्बे में मंगलवार की दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित (Satna Bus Accident) हो कर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार स्कूली छात्राओं समेत दर्जनों यात्री घायल हो गए. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को नागौद सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है. हालांकि दो घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नागौद सांदीपनी स्कूल के सामने हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही नागौद टीआई अशोक पांडेय समेत पुलिस मौके पर पहुंची. बस अनमोल रतन ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जो आमा से सतना जा रही थी. यह हादसा नागौद संदीपनी स्कूल के गेट के ठीक सामने हुआ.
स्कूली छात्रा समेत एक दर्जन यात्री घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह बस की रफ्तार और ब्रेकर पर उछाल बताई जा रही है, जिससे बस की कमानी टूट गई और ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया. बस में सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल थे.
घायलों का इलाज जारी, दो गंभीर रुप से घायल
राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उन्हें तत्काल सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज नागौद सिविल अस्पताल में जारी है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में जुटी हुई है.
मंडला में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
इधर, मण्डला एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक में भी आग लग गई है. इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक दमकल और पुलिस मौके पर नहीं पहुंचीय. यह घटना मंडला एनएच 30 के ओघटखपरी की है.
ये भी पढ़ें: Bhind Dalit murder: दलित हत्याकांड में एकतरफा कार्रवाई पर कौरव समाज आक्रोशित, आंदोलन की दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट में आज होगी डॉ प्रवीण सोनी की जमानत याचिका पर सुनवाई, कफ सिरप कांड में हुए थे गिरफ्तार