विज्ञापन

MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद

MP Soybean Crop: सीएम मोहन यादव ने कहा कि "हम आपका साथ में है, चिंता मत करजो. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करिया गाँव में किसान राधेश्याम पाटीदार को ढांढस बँधाते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने राधे श्याम पाटीदार सहित अन्य किसानों के खेत में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ में हैं और सरकार से हर संभव मदद दी जाएगी."

MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद
MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद

MP Soybean Crop Loss: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि से जहाँ भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहां हर खेत का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. किसान भाई चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है. सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गांव में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान मनोहर लाल मालवीय और राधेश्याम पाटीदार के खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस संकट से किसानों को उबारेगी.

हम आपका साथ में चिंता मत करजो : CM मोहन

हम आपका साथ में है, चिंता मत करजो. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करिया गाँव में किसान राधेश्याम पाटीदार को ढांढस बँधाते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने राधे श्याम पाटीदार सहित अन्य किसानों के खेत में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ में हैं और सरकार से हर संभव मदद दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि "किसानों के जीवन में कोई कष्ट न आए, यही हमारी सरकार का संकल्प है." उन्होंने आगे कहा कि "कल शाजापुर जिले के पोलायकलां गाँव पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण कर कलेक्टर को शीघ्र सर्वे कर भरपाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं."

किसान चौपाल में किया संवाद

खेतों में फसल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान चौपाल में किसान भाइयों से संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति केन्द्र एवं प्रदेश सरकार संवेदनशील है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि दी जा रही है. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों को सहायता राशि दी जा रही है.

प्रदेश के 30 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जायेंगे. गायों के लिए गौ शालाएं बनाई गई है जिससे निराश्रित गाय खेतों को नुकसान नहीं पहुंचा सकें. किसान भाई जरा भी चिंता न करें, सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां भी नुकसान हुआ है हर खेत का पारदर्शिता के साथ पूरा सर्वे होगा.

यह भी पढ़ें : MP News: प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मिले 1541 करोड़ रुपये; CM मोहन ने कहा - पैसे देते हैं तो कांग्रेसियों को होता है पेटदर्द

यह भी पढ़ें : गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ; सीएम मोहन ने कहा - स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा आकर्षक होगा नजारा

यह भी पढ़ें : PM मोदी के AI वीडियो पर BJP के मंत्री ने कहा- स्तरहीन राजनीति; कांग्रेस पर ऐसे किया पलटवार

यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close