
CM Mohan Yadav in Jhabua: शुक्रवार का दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की लाभार्थियों के लिए बहुत ही खास रहा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बहनों तक पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा रहा है. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में सीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात देने आ रहे हैं.
हम लाड़ली बहनों को पैसे देते हैं तो कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठती है। वो कहते हैं- "बहनों को पैसे देते हैं, तो बहनें शराब पी जाती हैं।"#लाड़ली_बहना_MP #LadliBahnaMP pic.twitter.com/lRmeJe9pE9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 12, 2025
लाड़ली बहना की 28वीं किस्त जारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया. मुख्यमंत्री ने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ रुपये राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपये अंतरित किए हैं.
पेटलावद में 345.34 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ जिले के पेटलावद में 345.34 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार जनजातीय आयुर्वेदिक परम्परा एवं चिकित्सा ज्ञान पर केन्द्रित पुस्तक "झाबुआ के संजीवक" का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को कस्टमाईज्ड पेट्रोल चलित मोटर साईकिल वितरित की.
ये भी पढ़ें :- तय सीमा से पहले शुरू हुई शिवपुरी - झांसी लिंक रोड, सिंधिया ने दिया बड़ा तोहफा
सीएम यादव ने दिए कई सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पेटलावद में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड, श्रंगेश्वर तीर्थस्थल में घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, राजगढ़-पारा-राणापुर-पिटोल मार्ग 55 किमी 2 लेन मार्ग निर्माण, एनएच-47 दत्तीगांव फाटे से उमरकोट-बोलासा रायपुरिया 2 लेन मार्ग निर्माण 30.80 किमी, एनएच-47 से माछलिया मृगारुंडी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल एवं मार्ग, झाबुआ-कल्याणपुरा-रायपुरिया मार्ग पर ग्राम कदवाली में टूटी पुलिया का निर्माण, ग्राम धतुरिया जिला झाबुआ से माही नदी पर पुलिया एवं लाबरिया जिला धार तक मार्ग निर्माण और ग्राम पारा विकासखंड रामा में नवीन नलजल योजना के निर्माण की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें :- Mission Karmayogi: स्कूल शिक्षा विभाग से MP के 2.30 लाख शिक्षकों का पंजीयन, इस तारीख से शुरु होगी ट्रेनिंग