
AI-generated video of PM Modi: मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने बिहार कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और आपत्तिजनक कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी हर समय स्तरहीन राजनीति करती है और इस वीडियो के जरिए अपनी स्तरहीनता को पूरी तरह उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब जरूर देगी.
साहब के सपनों में आईं "माँ"
— Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m
वीडियो ने मर्यादाओं व परंपराओं को तार-तार कर दिया : सारंग
विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस हर समय पीएम मोदी का अपमान करती है और इस वीडियो ने मर्यादाओं व परंपराओं को तार-तार कर दिया है, जो बेहद शर्मनाक है. सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस को पेट में दर्द इस बात से है कि पीएम मोदी एक गरीब परिवार और पिछड़े वर्ग से आते हैं.
Bhopal, Madhya Pradesh: Reacting to the Bihar Congress posting an AI-generated video on PM Modi's late mother, Minister Vishvas Sarang says, "Nothing could be more objectionable. Congress constantly insults the Prime Minister, and now it has crossed all limits..." pic.twitter.com/64rpgI1YxJ
— IANS (@ians_india) September 12, 2025
राजनीति में मुद्दों की चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आप किसी मुद्दे पर बहस कर सकते हैं, लेकिन किसी पर निजी हमला करना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. कांग्रेस ने जिस तरह से पीएम मोदी का अपमान किया है, राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्तरहीन राजनीति किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. कांग्रेस को बिहार की जनता सबक सिखाएगी.
वोटर अधिकार यात्रा पर भी कसा तंज
विश्वास सारंग ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के नेता ने ही दरभंगा की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ी थी. कांग्रेस ने तब इससे पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पोस्ट कांग्रेस के हैंडल से शेयर किया गया है. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस ही इन सबके पीछे है. कांग्रेस सिर्फ शर्मनाक राजनीति करती है. देश की जनता और बिहार की जनता यह सबकुछ देख रही है, जल्द ही सबक सिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास
यह भी पढ़ें : CBI Action: सागर में CBI ने MES के तीन अधिकारियों व एक बिचौलिए पर कसा शिकंजा; जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में फर्जी सिम गिरोह एक्टिव; Cyber Crime में 7500 SIM कार्ड कैसे हुए यूज
यह भी पढ़ें : Tax Notice: पूर्व CM के सरकारी आवास पर टैक्स नोटिस; भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय पर किया ऐसा पलटवार