विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

MP में 3.5 करोड़ की अवैध चरस जब्त ! एक महिला समेत तीन तस्कर चढ़े हत्थे

Madhya Pradesh Shivpuri District : मुखबिर से खबर मिलते ही पुलिस टीम ने तफतीश का दायरा बढ़ा दिया. जिसके बाद कोलारस पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ इस गिरोह को दबोचा. इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों में से एक महिला भी है.

MP में 3.5 करोड़ की अवैध चरस जब्त ! एक महिला समेत तीन तस्कर चढ़े हत्थे
MP में 3.5 करोड़ की अवैध चरस जब्त ! एक महिला समेत तीन तस्कर चढ़े हत्थे

MP Police Seize 3.5 Crore Illegal Hashish : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी लगातार देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर पुलिस टीम भी लगातार धर पकड़ कर रही है और नशे के इस चेन को तोड़ अपराधियों को सलाखों के पीछे भी धकेल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को शिवपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गिरोह भारी मात्रा में अवैध चरस की तस्करी करने जा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और मुखबिर के जानकारी के आधार पर इस गिरोह को दबोच लिया. पुलिस ने इस गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब साढे 17 किलो चरस बरामद की है जिसकी बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

बिहार से लेकर आ रहे थे करोड़ों की चरस

दरअसल, घटना शिवपुरी के कोलारस की है. मुखबिर से मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तफतीश का दायरा बढ़ा दिया. जिसके बाद कोलारस पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ इस गिरोह को दबोचा. इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों में से एक महिला भी है. तीनों तस्करों की पहचान कुछ इस प्रकार है : सुनील कुमार (25), अवधेश दास (40) और बबीता देवी (45) . पुलिस के मुताबिक, सभी तस्कर बरामद की गई चरस को बिहार से मध्य प्रदेश में खपाने लेकर आ रहे हैं. तीनों आरोपी बिहार के ही रहने वाले हैं. घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने NDPS के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरोह से जुटे तार खंगालने में जुटी पुलिस

मालूम हो कि पुलिस इन तीनों तस्करों से पूछताछ कर उनके पूरे गिरोह के बारे में पड़ताल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को इस गिरोह के पास से भारी मात्रा में नीले- सफेद रंग के पैकेट मिलते हैं...जिनमें अवैध चरस को भर कर तस्करी के लिए लाया जा रहा था. साढ़े तीन करोड़ की चरस को बरामद करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश पुलिस  तस्करों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

पुलिसवालों की दबंगई पर SP का एक्शन ! अवैध वसूली करने वाले 2 कांस्टेबल सस्पेंड

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close