
MP Police Commemoration Day Parade: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के नवीन शहीद स्मारक में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' का आयोजन किया गया. सीएम यादव ने परेड की सलामी लेकर शहीदों को नमन किया.
बता दें कि प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान पारंपरिक तरीके से पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद सीएम यादव ने वीरगति को प्राप्त पुलिस जवानों के परिजनों, परेड कमांडर और पाल बेयरर पार्टी से भेंट की.
ये 11 जवान हुए शहीद
इस साल मप्र पुलिस के 11 जवान शहीद हुए हैं. इनमें निरीक्षक स्व. संजय पाठक, निरीक्षक स्व. रमेश कुमार धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक स्व. रामचरण गौतम, सहायक उप निरीक्षक स्व. महेश कुमार कोरी, प्रधान आरक्षक स्व. संतोष कुशवाह, प्रधान आरक्षक स्व. प्रिंस गर्ग, प्रधान आरक्षक स्व.अभिषेक शिंदे, प्रधान आरक्षक स्व. गोविंद पटेल, आरक्षक स्व. अनुज सिंह, आरक्षक स्व. सुंदर सिंह बघेल और आरक्षक स्व. अनिल यादव शामिल हैं.
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस?
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी, सब इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इस दौरान चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए थे, जिनकी याद में देश की सभी पुलिस इकाईयों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन
ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?