Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) के एक थाने से पुलिस की जीप ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाने के पुलिस वाहन को ले जाकर रंगदारी करने के मामले को रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने रतलाम के प्रभारी एसपी राकेश खाखा को तत्काल प्रारंभिक जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद प्रभारी एसपी राकेश खाखा ने प्रारंभिक जांच की और इस मामले में स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों को लाइन अटैच कर दिया गया है. जांच में लापरवाही सामने आने पर और लोगों पर भी गाज गिर सकती है.
लापरवाही सामने आने पर और लोगों पर भी होगी कार्रवाई
राकेश खाखा ने बताया कि लाइन अटैच होने वालों में थाने के सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह व दो आरक्षक नीरज चौहान व याकूब शामिल है. एएसपी के अनुसार यह अभी प्रारंभिक कार्रवाई है. आगे जांच में यदि और लोगों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह था पूरा मामला...
14-15 जनवरी की रात को स्टेशन रोड थाने से दो युवक पुलिस की जीप लेकर स्टेशन रोड क्षेत्र स्थित एक होटल पर पहुंचे थे, और होटल संचालक से रंगदारी वसूलने का प्रयास किया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामले में होटल संचालक की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें MP के शिवपुरी में भगवान राम को 16 साल से ज्यादा का 'वनवास', मंदिर तैयार, लेकिन उसमें क्यों रहता है परिवार?
आरोपी युवकों पर बढ़ सकती है धाराएं
इरफान व शादाब के खिलाफ 327,323,294,506 ओर 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जांच के बाद चोरी और पुलिस अधिकारी बनने की धारा औरबढ़ सकती है. मामले में उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह द्वारा नाराजगी जताई गई है और 7 दिन के अंदर सीएसपी रतलाम को प्रारंभिक जांच सौंपी दी गई है.
ये भी पढ़ें श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी, PM मोदी ने कहा-ये केवल कागज का टुकड़ा नहीं, इतिहास की किताब