
MP Cough Syrup Seizure: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से अब तक 25 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद अवैध कफ सिरप की खेप प्रदेश में लाने की कोशिशें जारी है. रविवार को मऊगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से मध्य प्रदेश लाई जा रही 4500 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप जब्त की. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमाना बाईपास में आरोपी स्कॉर्पियो कार (एमपी 19 सीवी 2251) से कफ सिरप लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर पीछा किया. आरोपियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर कार छोड़ दी, लेकिन तलाशी में 38 खाकी रंग के कार्टून में भरी 4500 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई.
गिरफ्तार आरोपी और उनके साथी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अनुराग पटेल उर्फ व्यौहर (24), संग्राम सिंह पटेल उर्फ दादाभाई (32) और अनिल पटेल उर्फ राजा (27) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध की जानकारी पुलिस को दी. मऊगंज पुलिस और साइबर सेल की मदद से आरोपी न्यायालय में पेश किए गए और जेल भेज दिए गए.
जप्त किया गया सामान और वाहन
इस कार्रवाई में कुल 38 खाकी कार्टून में 4500 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 6.75 लाख रुपये है. इसके अलावा आरोपी की स्कॉर्पियो कार (एमपी 19 सीवी 2251) 8 लाख की कीमत की जब्त की गई, और एक अन्य बिना नंबर की सफेद कार 7 लाख की कीमत में जब्त हुई. कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 21.75 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- IAS Saumya Jha: बच्चों में AI से खत्म किया गणित का खौफ! एमपी के IPS की कलेक्टर बेटी का कमाल
'पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही'
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध नशीली कफ सिरप के मामले में मऊगंज पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. चोरी-छिपे चल रहे नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस अन्य राज्यों से आए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर रही है. अधिकारी ने चेतावनी दी कि प्रदेश में किसी भी अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रिंसिपल बना खलनायक! छात्रा को इतना पीटा कि हो गई बेहोश, हाथ भी फ्रैक्चर