विज्ञापन

नशीली कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; दो दिन में 3634 शीशी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3634 शीशी illegal cough syrup जब्त की और NDPS Act के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. Rewa police crackdown उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर चला, जिसमें लाखों की कोडीन आधारित कफ सिरप और तीन गाड़ियां जब्त हुईं.

नशीली कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; दो दिन में 3634 शीशी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Illegal Cough Syrup: रीवा पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है. त्योहारों के बीच भी पुलिस ने ढिलाई नहीं दिखाई और सिर्फ दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3634 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर ली. इन कफ सिरप की कीमत लाखों में आंकी जा रही है और पुलिस ने इस दौरान तीन गाड़ियां और तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.

सोहागी पहाड़ में दबिश

पहली कार्रवाई मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ पर की गई. यहां मारुति इग्निस कार (UP 70 N 6094) से 1320 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई. पुलिस ने इस कार से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया.

रायपुर कर्चुलियान पुलिस की सटीक प्लानिंग

अगले ही दिन रीवा की रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए होंडा WR-V (MP 19 CC 5805) और मारुति वेगनर (MP 49 C 2490) से 8 बोरे और 4 कार्टून में भरी कुल 2314 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की. इस कार्रवाई में सीधी जिले के दो आरोपी राहुल सिंह और उत्कर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार किया.

बड़ा नेटवर्क होने के संकेत

गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह पहले से ही हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलों में भी शामिल रह चुका है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी अब भी फरार है और उसके पकड़े जाने के बाद रीवा और आसपास के जिलों में चल रहे नशीले कफ सिरप के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी vs सीएम यादव! सरकार की गौ भक्ति पर कसा तंज, बोले- 350+ गायें कैसे मर गईं?

जब्ती की कीमत और पुलिस की रणनीति

एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि सिर्फ रायपुर कर्चुलियान में पकड़ी गई कफ सिरप की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए के आसपास है. वहीं दोनों गाड़ियों की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क इंटरस्टेट सप्लाई से जुड़ा हो सकता है और आगे कई नाम सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close